डोडा में पीएम मोदी बोले, जम्मू कश्मीर का भाग्य तय करने वाला चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (13:05 IST)
PM Modi in Doda : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह जम्मू कश्मीर का भाग्य तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित, समृद्ध जम्मू कश्मीर का निर्माण करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि आप सब यहां डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं। यहां आने के लिए आपने घंटो सफर किया है, इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है और चारो तरफ जोश ही जोश है। आपका ये प्यार, आपके ये आशीर्वाद मैं आपके लिए और देश के लिए दोगुनी, तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे। ये मोदी की गारंटी है।
 
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आ रहा बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है। यहां पंचायत के चुनाव 2000 के बाद नहीं हुए थे, यहां BDC के चुनाव कभी भी नहीं हुए थे। दशकों तक परिवारवाद ने यहां के बच्चों और होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया।
 
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। इन्होंने आपको गुमराह किया। इन लोगों ने नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया। जम्मू कश्मीर में एक तरफ 3 खानदान और दूसरी तरफ युवा है।
 
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने के जिम्मेदार है। इन लोगों ने आतंकवाद के लिए जमीन तैयार की। आज आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

अगला लेख