Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस और NC के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किस पार्टी को कितनी मिली

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस और NC के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किस पार्टी को कितनी मिली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 26 अगस्त 2024 (19:58 IST)
Jammu and Kashmir Elections News :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट शेयरिंग तय हो गई है। दोनों पार्टियों के बीच नगरोटा, विजयपुर और हब्बा कदल सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ था। इसके अलावा दो अन्य सीटें हैं। दिल्ली और श्रीनगर में हुई लगातर दो बैठकों के बाद दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में मतदान होगा। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है।
90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा ने सोमवार को श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। घंटों चली मीटिंग के बाद सीटों के बंटवारे पर सहमति बनी।   
 
पीडीपी भी आ सकती है साथ : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा था कि अगर कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी पार्टी के 'जनता के पक्ष में और जम्मू-कश्मीर के पक्ष में' एजेंडे को स्वीकार करने और लागू करने के लिए तैयार हैं, तो वह उन्हें चुनाव में समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में सिख संगठन ने ठोंकी ताल, लड़ेगा 3 सीटों पर चुनाव