Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सबसे बड़ा सवाल, जम्मू कश्मीर में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

हमें फॉलो करें jammu Kashmir Election
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मैदान तैयार होने के साथ ही राजनीतिक दल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किए बिना ही मैदान में उतर रहे हैं। यहां तक कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसी पारंपरिक ताकतवर पार्टियां, जिनके नेता पहले भी मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं, ने भी शीर्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों को नामित न करने का फैसला किया है। हालांकि फिलहाल मुख्यमंत्री पद के जो नाम चर्चा में हैं, उनमें नेकां के उमर अब्दुल्ला, भाजपा के रवीन्द्र रैना, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नाम प्रमुख हैं। हो सकता है ऐन मौके पर कोई ऐसा नाम भी सामने आ जाए, जो सभी को चौंका दे। 
 
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कोई भी पार्टी स्वतंत्र रूप से सरकार बनाने का दावा करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। आंतरिक असंतोष का डर भी एक भूमिका निभा रहा है, क्योंकि चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना बहुत अधिक है। मौजूदा खंडित राजनीतिक परिदृश्य के साथ, यह प्रतीत होता है कि किसी भी भावी सरकार को गठबंधन की आवश्यकता होगी। ठीक वैसे ही जैसे पिछले दो चुनावों में हुआ था।
 
‍किंगमेकर के रूप में उभर सकती है पीडीपी : 2014 के चुनावों में, भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी, जबकि 2008 में, नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के समर्थन से सत्ता में आई थी। इसी तरह, 2002 में कांग्रेस-पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। पीडीपी एक बार फिर खुद को किंगमेकर की भूमिका में लाने की तैयारी में है, क्योंकि अलग-अलग समय पर उसने कांग्रेस और भाजपा दोनों का समर्थन किया है। ALSO READ: जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 36 दागी नेता भी हैं मैदान में
 
पिछले सप्ताह बिजबिहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने भी इसी तरह का बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पीडीपी जम्मू कश्मीर में किंगमेकर की भूमिका में उभरेगी, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को अकेले बहुमत नहीं मिलेगा। इल्तिजा ने इस साल 29 अगस्त को मीडिया से कहा था कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम जिस भी स्थिति में होंगे, लेकिन पीडीपी किंगमेकर की भूमिका में होगी। ALSO READ: अमित शाह ने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा
 
भाजपा को मोदी से उम्मीद : एक बात तो साफ है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। इसलिए राजनीतिक दल मुख्यमंत्री पद के लिए व्यक्तिगत उम्मीदवारों के बजाय अपने प्रचार अभियान की ताकत पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है, कांग्रेस राहुल गांधी को अपने प्रमुख व्यक्ति के रूप में लेकर प्रचार कर रही है, जबकि नेकां और पीडीपी क्रमशः फारूक अब्दुल्ला और मुफ्ती मोहम्मद सईद की विरासत का लाभ उठा रही हैं। छोटी पार्टियां भी कुछ सीटें जीतने और सरकार गठन में खुद को अहम खिलाड़ी के तौर पर पेश करने के मौके की तलाश में हैं।
 
भाजपा अपनी राष्ट्रीय रणनीति के अनुरूप, स्पष्ट मुख्यमंत्री उम्मीदवार के साथ चुनाव नहीं लड़ रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता और निर्मल सिंह तथा लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष रहे रवींद्र रैना जैसे कई मजबूत नेताओं के बावजूद, पार्टी काफी हद तक पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की लोकप्रियता पर निर्भर है। भाजपा की प्रचार सामग्री में इन राष्ट्रीय नेताओं को प्रमुखता से दिखाया गया है, और स्थानीय चेहरों ने संभवतः टिकट वितरण के कारण आंतरिक असंतोष के कारण होने वाले विरोध से बचने के लिए पीछे हट गए हैं। ALSO READ: रविंदर रैना नौशेरा से लड़ेंगे चुनाव, BJP ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की चौथी सूची
 
महबूबा ने मैदान छोड़ा : पीडीपी के लिए, यह चुनाव एक महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि यह अपने संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद के बिना पहला विधानसभा चुनाव है। पार्टी आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें कई प्रमुख नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, और महबूबा मुफ्ती ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इन असफलताओं के बावजूद, पार्टी मुफ्ती सईद की विरासत पर प्रचार कर रही है, जिसमें महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अधिक सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
 
हालांकि, इल्तिजा ने साफ कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरी प्राथमिकता मेरा प्रचार अभियान है। मैं लोगों को यह समझाना चाहती हूं कि मैं उनके लिए सही प्रतिनिधि क्यों हूं। मेरे लिए, सीएम बनना बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं है। मैं बहुत छोटी हूं, यह बहुत हास्यास्पद लगता है। मेरी प्राथमिकता इन चुनावों को जीतना और लोगों का सच्चा प्रतिनिधि बनना है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि यदि पीडीपी सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है तो महबूबा मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार हो सकती हैं। 
 
कांग्रेस की नजर डिप्टी सीएम पद पर : इस बीच, कांग्रेस ने नेकां के साथ गठबंधन किया है, लेकिन केवल 31 सीटों पर चुनाव लड़ने और 44 के बहुमत के आंकड़े के साथ, पार्टी शीर्ष पद के बजाय उपमुख्यमंत्री की भूमिका के लिए लक्ष्य बना रही है। पार्टी ने हाल ही में अपने प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल की जगह हामिद कर्रा को नियुक्त किया, इस कदम को राहुल गांधी के राष्ट्रीय नेतृत्व में लड़ने की अपनी व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
 
हालांकि, नेकां के गठबंधन का नेतृत्व करने के साथ, कांग्रेस भी अभियान में अहम भूमिका निभाती दिख रही है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला नेकां से संभावित दावेदार बने हुए हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर सीएम उम्मीदवार के रूप में नामित करने से परहेज किया है। कांग्रेस के साथ गठबंधन और हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में हार ने नेकां के अभियान की गतिशीलता को जटिल बना दिया है। फिर भी, पार्टी अभी भी फारूक अब्दुल्ला के वरिष्ठ नेतृत्व पर निर्भर है, जो अब 80 से अधिक उम्र के हैं, जो पार्टी रैलियों में एक प्रमुख चेहरा बने हुए हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा में AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान