24 घंटों में 2 आतंकी हमले, डोडा और भद्रवाह में दहशत

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 13 जून 2024 (10:46 IST)
Jammu Kashmir terrorist attack : भद्रवाह और डोडा के गंडोह इलाकों में महज 24 घंटे के भीतर दो लगातार गोलीबारी की घटनाओं के बाद इन दोनों जिलों में भय का माहौल है। इसमें 5 सैनिकों और 2 पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए।
 
लगातार हुई घटनाओं ने स्कूल शिक्षा विभाग को शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों को मौखिक रूप से यह बताने के लिए मजबूर किया है कि वे किसी भी तरह की सैर-सपाटा न करें या छात्रों को कार्य घंटों के दौरान स्कूलों से बाहर जाने की अनुमति न दें। आतंकी हमले के बाद पर्यटक भी भद्रवाह को छोड़कर जा रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि चत्तरगला में कल रात की गोलीबारी के बाद, मुख्य शिक्षा अधिकारी डोडा ने आज सुबह प्रधानाचार्यों और शैक्षिक संस्थानों के प्रमुखों को मौखिक आदेश जारी कर आदेशों का अक्षरशः पालन करने के लिए कहा। अगले कुछ दिनों के लिए नियोजित कुछ एक्सपोजर विजिट को विभाग ने रद्द कर दिया। स्कूलों को अगले आदेश तक किसी भी तरह की पिकनिक आयोजित न करने के लिए कहा गया है।
 
दरअसल मंगलवार की रात को कुछ आतंकवादियों ने भद्रवाह-बनी मार्ग पर चत्तरगला में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसमें पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। सुरक्षा कारणों से मार्ग पर सभी यातायात की आवाजाही को रोक दिया गया और लोगों को भद्रवाह के ऊपरी इलाकों में किसी भी तरह की यात्रा न करने की सलाह दी गई।
 
केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि सुबह अलीगढ़ से मेरे परिवार का फोन आया जब उन्होंने भद्रवाह इलाके में गोलीबारी के बारे में सुना। वे काफी डरे हुए थे और उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी गई थी। जब से मैं यहां तैनात हुआ हूं, तब से पहली बार उन्होंने डोडा जिले में किसी तरह की मुठभेड़ के बारे में सुना है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

चीन से लगी सीमा पर तोपखाना इकाइयों की युद्ध क्षमता बढ़ा रही थलसेना

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

Himachal Pradesh : नेमप्लेट मुद्दे पर कांग्रेस ने विक्रमादित्य को दी हिदायत, मंत्री ने वेणुगोपाल के समक्ष दी यह सफाई

अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को ऐतिहासिक सफलता, 3 बड़े नक्सली ढेर

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता आव्हाड की पत्नी के बयान से बवाल

अगला लेख