बारामुल्ला में लश्करे तैयबा की गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, इनमें 2 महिलाएं भी शामिल

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (20:05 IST)
Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने बुधवार को लश्करे तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 1 आतंकवादी और 2 महिलाओं सहित 5 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक किशोर भी शामिल है।
 
बारामुल्ला में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बारामुल्ला अमोग नागपुरे ने बताया कि पुलिस ने बारामुल्ला में सक्रिय लश्कर आतंकवादी और 5 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास से ग्रेनेड और पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उनके मुताबिक गिरफ्तारियों का सिलसिला सितंबर में उड़ी में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने के बाद शुरू हुआ था।
 
हथियार और गोला-बारूद भी बरामद: एसएसपी ने बताया कि 21 सितंबर को बारामुल्ला में पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से पता चला कि यासिन अहमद शाह अपने घर से लापता है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है। बाद में उसे टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान 22 तारीख को आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ लिया गया।
 
नागपुरे के बकौल पूछताछ के दौरान उसने अपने दूसरे सहयोगी का नाम परवेज अहमद शाह बताया जिसे बाद में उन्होंने गिरफ्तार कर लिया। उसके खुलासे पर उसके कब्जे से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए और यासिन से पूछताछ के दौरान और उसके खुलासे पर 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल जंबाजपोरा स्थित उसके घर से मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
 
2 महिलाओं समेत 5 को पकड़ा : एसएसपी ने आगे कहा कि उसने अपने साथियों के नाम निगीना और आफरीना उर्फ आयत बताए और उनके खुलासे पर 2 हथगोले बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार इस प्रक्रिया में 2 महिलाओं समेत 5 को पकड़ लिया गया।
 
पुलिस का दावा है कि जांच से पता चला है कि यह आतंकवादी अपने 5 सहयोगियों के साथ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा था और अधिक से अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने और बारामुल्ला और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख