बारामुल्ला में लश्करे तैयबा की गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, इनमें 2 महिलाएं भी शामिल

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (20:05 IST)
Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने बुधवार को लश्करे तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 1 आतंकवादी और 2 महिलाओं सहित 5 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक किशोर भी शामिल है।
 
बारामुल्ला में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बारामुल्ला अमोग नागपुरे ने बताया कि पुलिस ने बारामुल्ला में सक्रिय लश्कर आतंकवादी और 5 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास से ग्रेनेड और पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उनके मुताबिक गिरफ्तारियों का सिलसिला सितंबर में उड़ी में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने के बाद शुरू हुआ था।
 
हथियार और गोला-बारूद भी बरामद: एसएसपी ने बताया कि 21 सितंबर को बारामुल्ला में पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से पता चला कि यासिन अहमद शाह अपने घर से लापता है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है। बाद में उसे टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान 22 तारीख को आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद के साथ पकड़ लिया गया।
 
नागपुरे के बकौल पूछताछ के दौरान उसने अपने दूसरे सहयोगी का नाम परवेज अहमद शाह बताया जिसे बाद में उन्होंने गिरफ्तार कर लिया। उसके खुलासे पर उसके कब्जे से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए और यासिन से पूछताछ के दौरान और उसके खुलासे पर 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल जंबाजपोरा स्थित उसके घर से मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
 
2 महिलाओं समेत 5 को पकड़ा : एसएसपी ने आगे कहा कि उसने अपने साथियों के नाम निगीना और आफरीना उर्फ आयत बताए और उनके खुलासे पर 2 हथगोले बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार इस प्रक्रिया में 2 महिलाओं समेत 5 को पकड़ लिया गया।
 
पुलिस का दावा है कि जांच से पता चला है कि यह आतंकवादी अपने 5 सहयोगियों के साथ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा था और अधिक से अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने और बारामुल्ला और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

IMD ने बताया, जुलाई में कैसा रहेगा मौसम, कहां मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा?

लोनावाला के झरने में बहे सभी 5 शव बरामद, प्रशासन की लोगों से अपील

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले के मायने क्या हैं?

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण नहीं लेंगे वेतन, जानिए कारण

राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख
More