Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

72 घंटों से दहल रहा है जम्मू-कश्मीर, 4 मुठभेड़ों में 7 आतंकी ढेर, 5 जवानों की शहादत

हमें फॉलो करें 72 घंटों से दहल रहा है जम्मू-कश्मीर, 4 मुठभेड़ों में 7 आतंकी ढेर, 5 जवानों की शहादत
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 6 मई 2023 (12:39 IST)
Security forces: जम्मू। सुरक्षाबलों (Security forces) ने बारामुल्ला (Baramulla) में एक आतंकी को आज शनिवार सुबह मार गिराया है। बारामुल्ला के करहम कुंजर गांव में आज होने वाली मुठभेड़ 72 घंटों में चौथी थी। कल शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में 5 छाताधारी सैनिकों की शहादत के बाद अतिरिक्त सैनिकों को लड़ाकू हेलीकॉप्टरों से क्षेत्र में उतारकर घेरा तंग किया गया।
 
राजौरी (Rajouri) के कंडी इलाके में जारी मुठभेड़ में जिन 2 आतंकियों को मार गिराने का कल दावा किया गया था, उनमें से एक का शव मिल गया है। दूसरे के शव की तलाश जारी रहने के साथ ही दोनों स्थानों पर मुठभेड़ें जारी थीं।
 
बारामुल्ला के करहम कुंजर गांव में आज होने वाली मुठभेड़ 72 घंटों में चौथी थी। रक्षा सूत्रों के बकौल आतंकी गांव में छुपे हुए हैं जिनकी संख्या 2 से 3 हो सकती है जबकि राजौरी के कंडी इलाके के केसर क्षेत्र में कितने आतंकियों से मुकाबला चल रहा है, यह सेना खुद भी नहीं जानती, क्योंकि उनके प्रति कोई ठोस सूचना या जानकारी नहीं है।
 
कल शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में 5 छाताधारी सैनिकों की शहादत के बाद अतिरिक्त सैनिकों को लड़ाकू हेलीकॉप्टरों से क्षेत्र में उतारकर घेरा तंग तो किया गया, पर स्नाइपर राइफलों और अति आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों से मुकाबला कड़ा हो रहा था।
 
सेना कहती थी कि मारे गए एक आतंकी का शव मिल चुका है और दूसरे की तलाश है जबकि बाकी को भी जल्द मार गिराने के अथक प्रयास हो रहे हैं। एक एके-47 और अन्य गोला-बारूद बरामद किया जा चुका है। राजौरी में जिन आतंकियों से मुकाबला चल रहा है, उनके प्रति सेना का दावा है कि यह वही दल है जिसने पिछले महीने पुंछ के भाटाधुरियां में सेना के 5 जवानों को मार डाला था।
 
याद रहे, 3 मई को भी कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ करते 2 आतंकियों को मार गिराया गया था तो उसके 24 घंटों के बाद बारामुल्ला में ही 2 स्थानीय आतंकी ढेर किए गए थे जबकि कल जिस हमले में राजौरी में 5 जवान शहीद हुए थे, उस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे तो गए थे, पर उनके शव नहीं निकाले जा सके थे, क्योंकि दोनों ओर से जबर्दस्त गोलीबारी हो रही थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत