Anti terrorism operation in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान मंगलवार को 5वें दिन भी जारी रहा तथा सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों पर अपना शिकंजा कस दिया है। अधिकारियों ने अखल इलाके में कड़ी घेराबंदी के बाद मंगलवार को कुछ ग्रामीणों को वहां से निकाला जिन्हें चिकित्सा सहायता की जरूरत थी।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ 5वें दिन भी जारी है और रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर सहित सभी साधनों का उपयोग कर रहे हैं।
खुफिया जानकारी मिली थी : आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था जिसके बाद शुक्रवार को दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए थे जबकि कम से कम 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।
ALSO READ: मालेगांव फैसले पर बोले फडणवीस, आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा
रातभर के लिए अभियान रोका : अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों पक्षों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद रातभर के लिए अभियान रोक दिया गया। घेराबंदी मज़बूत की गई और अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजे गए। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई और इस दौरान 2 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनका संबंध किस समूह से था? उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta