जम्मू में हिट हुई 'किराए पर साइकिल' स्कीम, 4 माह में 13 हजार यूजर्स ने 1.55 लाख बार लिया फायदा

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2022 (11:53 IST)
जम्मू। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (JSCL) द्वारा शुरू की गई साइकिल किराए पर देने संबंधी योजना शहर में सफल साबित हुई है और गत चार महीने में ही करीब 13 हजार उपयोगकर्ताओं ने करीब 1.55 लाख बार इस सुविधा का इस्तेमाल किया है। लोग मोबाइल ऐप ‘याना बाइक्स’ के माध्यम ये साइकिल को किराए पर ले सकते हैं।
 
शहर में अपनी तरह की पहली सार्वजनिक साइकिल किराए पर लेने की योजना के तहत एक मई से 31 अगस्त के बीच 12,936 उपयोगकर्ताओं ने इन साइकिलों का 1,55,134 बार इस्तेमाल किया। साइकिल चालकों में 2,846 महिलाएं भी हैं और उपयोगकर्ताओं ने कुल 33,230 किलोमीटर की दूरी इन साइकिलों से तय की।
 
120 स्थानों पर मिलेगी यह सुविधा : जेएससीएल ने शहर में 120 स्थानों से साइकिल लेने की सुविधा दी है और उसके बेड़े में 720 सामान्य साइकिल और 80 इलेक्ट्रिक साइकिल हैं जो शहर में पर्यावरण अनुकूल सफर की सुविधा प्रदान करती हैं।
 
कितना है किराया : न्यूनतम सदस्यता शुल्क दिन में 5 बार आधे-आधे घंटे के लिए 50 रुपए है जबकि अधिकतम शुल्क 1500 रुपए है, जिससे साल में आधे-आधे घंटे 1500 बार साइकिल इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।

कहां कितनी बार हुआ साइकिलों का इस्तेमाल : जम्मू विश्वविद्यालय के सामने बने साइकिल स्टेशन से सबसे अधिक 9,694 बार इन साइकिलों को किराए पर लिया गया। इसके बाद तवी के चौथे पुल के पास से 7,251 बार, विक्रम चौक से 7,188 बार, गुज्जर नगर से 6,257 बार और चन्नी हिम्मत से 6,178 बार इन साइकिलों को किराए पर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू शहर स्मार्ट सिटी विकास परियोजना के तहत अगस्त 2017 में बहु उद्देशीय वाहन (जेएससीएल) की शुरुआत की थी। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर साइकिल स्टेशन बनाए गए। (इनपुट : भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख