Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

हमें फॉलो करें सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , शनिवार, 9 नवंबर 2024 (20:32 IST)
उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्‍बे के रामपोरा इलाके में शनिवार देर शाम को एक तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया। मिलने वाले समाचारों के अनुसार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार 2 से 3 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है। गौरतलब है कि कल सागीपोरा सोपोर में गोलीबारी में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।
ALSO READ: Jammu Kashmir Encounter : लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढेर, श्रीनगर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारी ने कहा कि अभियान समाप्त होने के बाद मारे गए आतंकवादी की पहचान की जाएगी। हालांकि अंदेशा यह जताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी विदेशी नागरिक था। इससे पहले क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद रामपोरा इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता