Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 22 मई 2024 (20:28 IST)
heat wave increased troubles of people in jammu and kashmir  : प्रदेश सरकार एक बार फिर अपने वादे से मुकर गई है। स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का उसका वादा कश्मीर में पहली बार हीट वेव के बीच तारकोल में ही पिघल कर गुम हो गया है। हालत यह है कि जम्मू संभाग में 43 डिग्री तापमान के बीच 5 से 15 घंटों की जिली कटौती जान निकाल रही है।
 
जम्मू संभाग में प्रचंड गर्मी के बीच लगभग सभी शहरों का अधिकतम तापमान 43 के पार हो गया है। लू का प्रकोप बना हुआ है, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है लेकिन कश्मीर संभाग में तापमान सामान्य से ऊपर रहने के बावजूद अभी भी सभी शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही चल रहा है। हालांकि कश्मीर में अगले 5 दिनों के दौरान पहली बार हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।
 
 मंगलवार को पारा तक 42.2 डिग्री गया। जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 28 मई तक जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
 
जम्मू में 43 डिग्री के पार पहुंचे पारे के बीच जम्मू संभाग में छोटी-बड़ी कुल मिलाकर 40 जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं। राजौरी के दहराल में तीन दिन बाद जंगल फिर धधक उठा। पुंछ के मेंढर में एलओसी पर स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से लगी आग भारतीय क्षेत्र में आ पहुंची है। इससे बुधवार को लगातार चौथे दिन बारूदी सुरंगों में धमाके होते रहे।
 
रविवार देर शाम को जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्र स्थित जंगलों को पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से लगाई गई आग ने चपेट में ले लिया था। इस कारण पिछले काफी दिनों से बने हुए खुष्क मौसम के चलते आग तेजी से बढ़ते हुए एलओसी पर दुश्मन की घुसपैठ को रोकने के लिए बनाई गई माइन फील्ड तक पहुंच गई थी।
 
इससे वहां दबाई गई बारूदी सुरंगें आग की गर्मी से फटने लगी थी और उनमें जोरदार विस्फोट होने लगे थे, जिनकी आवाजें एलओसी के आस पास के क्षेत्रों में सुनाई दे रही थी। कल देर शाम को इस पार आई आग आज देर शाम तक बदस्तूर जारी रही। इसके चलते आज भी दर्जनों बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। परंतु सेना एवं वन विभाग ने कड़े प्रयासों से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल कर ली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

MSP को लेकर नाराज किसानों को बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने 14 फसलों पर बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य

इंटरनेट की नई संसेशन है बिन्‍नू रानी, बुंदेली में मचा रही है धूम, पूर्व सीएम दिग्‍विजय भी हुए फैन

गर्लफ्रेंड पर 30 सेकंड में 15 वार, तमाशबीन बन देखते रहे मुंबई के लोग, मौत देखने का ये कैसा एंटरटेनमेंट है?

Hollong Bungalow Fire : बंगाल सरकार ने दिए जांच के आदेश, आग के कारणों का पता लगाएंगे विशेषज्ञ

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं मोदी की मंत्री, सावित्री ठाकुर नहीं लिख पाई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

सभी देखें

नवीनतम

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के फैसले को लेकर कांग्रेस के बारे में क्या बोले शरद पवार

राहुल गांधी बोले, PM मोदी भी नहीं रोक पाए पेपर लीक

मराठा आरक्षण को लेकर शरद पवार का केंद्र सरकार से कदम उठाने का आग्रह

सऊदी अरब के मक्का में भीषण गर्मी मेंं मध्यप्रदेश के 2 हज यात्रियों की मौत

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, क्यों रद्द हुई NET UGC?

अगला लेख