Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस के गले की फांस बना इल्तिजा मुफ्ती के पासपोर्ट का मामला

हमें फॉलो करें Iltiza

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (14:48 IST)
जम्मू। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के पासपोर्ट का मामला जम्मू कश्मीर पुलिास के गले की फांस बन गया है। हालांकि जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के उपरांत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने उन्हें जो पासपोर्ट जारी किया है वह सिर्फ दो साल के लिए ही वैध है। उन्हें सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के लिए अनुमति दी गई है।
इतना जरूर था कि पासपोर्ट कार्यालय का कहना था कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं होती है और सब पुलिस के सीआईडी विंग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर निर्भर करता है।
 
इल्तिजा मुफ्ती के पासपोर्ट की वैधता इस साल 2 जनवरी को समाप्त हुई थी। उन्होंने पिछले साल ही 8 जून को इसके नवीनीकरण के लिए अप्लाई कर दिया। पर उन्हें पासपोर्ट जारी नहीं हुआ। कारण पासपोर्ट कार्यालय और पुलिस के सीआईडी विंग द्वारा दिए जाने वाले परस्पर विरोधी बयान थे।
 
मामला कोर्ट में गया तो पासपोर्ट कार्यालय ने अपना तर्क पेश करते हुए कहा था कि पासपोर्ट जारी करने के लिए सीआईडी की रिपोर्ट जरूरी होती है तो सीआईडी विंग ने पासपोर्ट कार्यालय के ही तर्क को नकारते हुए कहा था कि पासपोर्ट जारी करना या न जारी करने की जिम्मेदारी पासपोर्ट कार्यालय की होती है।
 
इन विरोधाभासी तर्कों और बयानों के बाद हाईकोर्ट के निर्देष पर दो दिन पहले पासपोर्ट कार्यालय ने जो पासपोर्ट इल्तिजा मुफ्ती को जारी किया उसने नया विवाद इसलिए पैदा कर दिया क्योंकि यह न सिर्फ दो साल की अवधि तक के लिए मान्य है। बल्कि सिर्फ उसी देश की यात्रा करने की अनुमति दी गई है जहां वे पढ़ाई के लिए जाना चाहती हैं।
 
इस पर इल्तिजा मुफ्ती खफा हैं। उनका सवाल है कि क्या वे आतंकी हैं या कोई भगौडा हैं जो उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया है। उनका आरोप था कि एक पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी होने के कारण, जो भारत सरकार की गलत नीतिओं की विरोधी हैं, उन्हें यह सजा दी जा रही है जबकि पासपोर्ट पाना और किसी भी देश की यात्रा करना उनका मौलिक अधिकार है।
 
हालांकि उनका आरोप था कि उनके वकील पर पुलिस लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पर पुलिस प्रवक्ता इससे इंकार करते थे। जबकि क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी इस मामले में एक बार फिर अपना बचाव करते हुए कहते थे कि उन्होंने जो पासपोर्ट जारी किया है वह सिर्फ और सिर्फ सीआईडी की रिपोर्ट पर आधारित है।
 
इतना जरूर था कि इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ न ही कोई अपराधिक मामला दर्ज है और न ही कभी वे किसी गैर कानूनी गतिविधि में लिप्त पाई गई हैं। और सारे विवाद में जब पुलिस की भूमिका शक के दायरे में आई तो उसने पिछले तीन साल के आंकड़े पेश कर अपना बचाव करने की कोशिश की है जिसमें बताया जा रहा है कि पासपोर्ट के लिए आने वाले 99 परसेंट तक आवेदन क्लीयर किए जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBI ने दायर किया कोचर दंपति के खिलाफ आरोपपत्र, 3,250 करोड़ की ऋण धोखाधड़ी का है मामला