Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में किराएदारों ने बढ़ाई परेशानी, 70 करोड़ की हेरोइन जब्त

हमें फॉलो करें कश्मीर में किराएदारों ने बढ़ाई परेशानी, 70 करोड़ की हेरोइन जब्त
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (11:26 IST)
जम्मू। कश्मीर में किराएदारों ने अब परेशानी खड़ी कर दी है, खासकर मकान मालिकों के लिए। पिछले सप्ताह  एक मकान मालिक को इसलिए पकड़ा गया था, क्योंकि उसका किराएदार उसके घर में देह व्यापार चला रहा था और आज एक और मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की कवायद तेज की गई थी जिसके 2 किराएदार हेरोइन की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं। एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने यह जानकारी दी।
 
इन दोनों ही किराएदारों से 70 करोड़ की 11 किलो हेरोइन बरामद की गई है तथा 11.75 लाख रुपया नकद भी बरामद किया गया है। दरअसल, मकान मालिकों ने अपने किराएदारों के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया था। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपए मूल्य की 11.089 किलोग्राम हेरोइन के साथ 2 सीमा पार नार्को तस्करों को गिरफ्तार किया है।
 
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि नचयान, करनाह के सज्जाद अहमद बदना और अमरोई करनाह कुपवाड़ा के जहीर अहमद टांच नाम के लोगों से 11,82,500 रुपए भी जब्त किए गए। एडीजीपी कश्मीर ने एक ट्वीट में कहा कि यह ड्रग्स पाकिस्तान से आया था। 
एक बयान में पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुर्सू राजबाग के गुलाम मोहम्मद डार के किराए के मकान में रह रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने एक बार फिर लोगों से कहा है कि वे कार्रवाई से बचने के लिए अपने किराएदारों के प्रति पुलिस को जरूर सूचित करें।
 
पुलिस के बकौल राजबाग थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,29 के तहत प्राथमिकी संख्या 17/2023 दर्ज की गई है। आरोपी से शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह नशीले पदार्थों की खेप पाकिस्तान से आई थी। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच जारी है तथा उन मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जो अपने किराएदारों के प्रति कोई सूचना संबंधित थानों में जमा नहीं करवा रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 6,050 नए मरीज, 28,000 से ज्यादा एक्टिव केसेस