Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाईअलर्ट पर जम्मू कश्मीर, सैन्‍य स्‍कूल और केंद्रीय विद्यालय अगले आदेश तक बंद

जम्‍मू कश्‍मीर में सिर चढ़ कर बोल रहा है आतंकी खतरा

हमें फॉलो करें हाईअलर्ट पर जम्मू कश्मीर, सैन्‍य स्‍कूल और केंद्रीय विद्यालय अगले आदेश तक बंद

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (12:00 IST)
Jammu Kashmir news : जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी खतरा अब सिर चढ़ कर बोलने लगा है। राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश में सैन्‍य स्‍कूल और केंद्रीय विद्यालय अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। पढ़ाई ऑनलाइन मोड में करने की घोषणा हो चुकी है। ALSO READ: Kathua Terror Attack : आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, सेना के गश्ती दल पर किया था हमला
 
अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर और हाई अलर्ट के मद्देनजर जम्मू प्रांत और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सैन्य छावनी से संचालित होने वाले केंद्रीय विद्यालयों के अलावा सेना के पब्लिक और गुडविल स्कूलों सहित बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा स्कूलों पर संभावित आतंकी हमलों के बारे में विशेष अलर्ट जारी करने के बाद यह निर्णय लिया गया। यह घटनाक्रम तब हुआ जब सुरक्षा बलों ने आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों का समर्थन करने के लिए 2 ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के हमारे चल रहे प्रयासों में, पीएस मल्हार में कठुआ पुलिस ने दो ओजीडब्ल्यू को पकड़ा, जो समय पर पुलिस को इसका खुलासा न करके जानबूझकर महत्वपूर्ण जानकारी रोक रहे थे।
 
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब जम्मू में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं, जबकि सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस के 'घटना मुक्त' समारोह को सुनिश्चित करने के लिए अपने तंत्र को मजबूत किया है।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 'जम्मू क्षेत्र में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के कारण, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि अगले आदेश तक सभी सेना, केंद्रीय विद्यालय और अन्य संतोषप्रद स्कूल बंद रहेंगे। ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में जुलाई में 13 जवान शहीद, 12 आतंकी ढेर
 
एक अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय बच्चों, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को संभावित खतरों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। स्कूलों को बंद करने का निर्णय अस्थायी है और स्थिति सामान्य होते ही स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा।
 
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि एहतियात के तौर पर कम से कम एक दर्जन आर्मी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिनमें सुंजवान और डोमाना के अलावा हाईवे पर स्थित स्कूल भी शामिल हैं।
 
इसके अलावा, आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद, जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी रक्षा प्रतिष्ठानों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुछ अभिभावकों ने पुष्टि की कि स्कूल के अधिकारी अगले आदेश तक, प्रशासनिक कारणों से छुट्टियों के बारे में सूचित करते हुए संदेश भेज रहे हैं।
 
जम्मू शहर में एक सैन्य नियंत्रण से केवी के स्कूल अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि स्कूल बंद कर दिया गया है और अब छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। प्रिय अभिभावक और छात्र, हम आपको सूचित करने के लिए लिख रहे हैं कि प्रशासनिक कारणों से, स्कूल कल से अगली सूचना तक ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित हो जाएगा। 
 
23 जुलाई को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक की जान चली गई। कृष्णा घाटी सेक्टर के बट्टल इलाके में गोलीबारी के दौरान लांस नायक सुभाष चंद्र ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, जब सेना ने सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया।
 
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने 24 जुलाई को कहा कि पाकिस्तान जम्मू में शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है ताकि इसकी प्रगति में बाधा उत्पन्न हो, लेकिन आतंकवादियों द्वारा बहाए गए लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने अग्निपथ पर विपक्ष को घेरा, कांग्रेस ने किया पलटवार