Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kathua Terror Attack : आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, सेना के गश्ती दल पर किया था हमला

हमें फॉलो करें Kathua Terror Attack : आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, सेना के गश्ती दल पर किया था हमला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (18:54 IST)
2 aides of terrorists arrested : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में संलिप्तता के लिए आतंकवादियों के 2 मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी देने से इनकार कर दिया, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी गतिविधियों से निपटने को लेकर जारी प्रयासों के तहत आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। जिले के दूरस्थ मछेड़ी इलाके में हथियार बंद आतंकवादियों द्वारा आठ जुलाई को घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित सेना के पांच जवान शहीद हुए थे और पांच अन्य लोग घायल हुए थे।
प्रवक्ता ने बताया, इन व्यक्तियों ने पुलिस से महत्वपूर्ण जानकारी जानबूझकर छिपाई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बिलावर के कलना धानू परोल के रहने वाले लायाकत अली उर्फ ​​पावू और मल्हार के बौली मोहल्ला के रहने वाले मूल राज उर्फ ​​जेनजू के रूप में हुई है।
 
प्रवक्ता के अनुसार, दोनों ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी देने से इनकार कर दिया, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि मल्हार थाने में अली और राज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (1) (आपराधिक साजिश), 113 (आतंकी कृत्य), 147 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के प्रयास), 150 (युद्ध छेड़ने की योजना को सुविधाजनक बनाने के इरादे से छिपाना) और ‘इग्रेस एंड इंटरनल मूवमेंट कंट्रोल’ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले के संबंध में 100 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई और 40 से अधिक अन्य के खिलाफ निवारक उपाय अमल में लाए गए हैं। उन्होंने बताया, इन समर्थकों की गिरफ्तारी हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल देशमुख के आरोप सच ही होंगे : नाना पटोले