पुलिस का दावा, बांडीपोरा में मारे गए दोनों आतंकी राहुल पंडिता के हत्यारे थे

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 13 मई 2022 (21:40 IST)
जम्मू। पुलिस ने बांडीपोरा में आज शुक्रवार को 2 आतंकियों को ढेर करने के साथ ही दावा किया है कि दोनों कल गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल पंडिता की हत्या के मामले में शमिल थे। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान बांडीपोरा में लश्करे तैयबा के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक ने हाल ही में कश्मीर में घुसपैठ की थी। पुलिस ने बताया कि इलाके में कार्रवाई जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी आतंकी के बचने की संभावना नहीं है। 

ALSO READ: राहुल की हत्या के बाद 350 कर्मचारियों का इस्तीफा, परिवार में इकलौते कमाने वाले थे भट्‍ट
दोपहर को एक आतंकी को ठिकाने लगाने के कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया था। इस तरह मुठभेड़ में अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों से घिरे वही पाकिस्तानी आतंकी हैं जिन्होंने हाल ही में घुसपैठ की थी और बुधवार को सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकविरोधी अभियान से बचकर भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि एक से दो आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं जिनके साथ मुठभेड़ चल रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि बांडीपोरा के बराड़ (अरागम) इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने बराड़ में आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

प्रदूषण पर फूटा शशि शरूर का गुस्सा, पूछा क्या दिल्ली को राजधानी होना चाहिए?

दिल्ली में खराब मौसम की मार, उड़ानों में देरी, रेल यातायात भी प्रभा‍वित

LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

अगला लेख