महबूबा ने एलजी को पत्र लिखकर कहा, पहलगाम पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई जैसी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 मई 2025 (22:03 IST)
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर कहा कि पहलगाम हमले पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई प्रतीत होती है। उन्होंने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिए जाने या कड़े सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने की ओर इशारा किया।
 
आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने का जिक्र करते हुए महबूबा ने गिरफ्तारी और दंडात्मक उपायों की नीति को समाप्त करने तथा निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सिन्हा से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया। महबूबा ने पत्र में कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया एक केंद्रित जांच की तुलना में मनमानी कार्रवाई की तरह अधिक प्रतीत होती है। 3,000 से अधिक गिरफ्तारियां और लगभग 100 लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है।ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर अनिश्चितता के बादल, कैसी है तैयारियां?
 
महबूबा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या चिंताजनक है और यह न्याय नहीं बल्कि सामूहिक दंड को दर्शाती है। इस दृष्टिकोण से न केवल परिवारों और समुदायों के अलग-थलग पड़ने का खतरा है, बल्कि यह सवाल भी उठता है कि यह सब हमें कहां ले जाएगा? हालांकि हम सभी स्पष्ट रूप से न्याय के पक्ष में हैं लेकिन वर्तमान में की जा रही कार्रवाई सामूहिक प्रतिशोध के समान है। कोई भी लोकतांत्रिक और जिम्मेदार समाज अपने लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं कर सकता है या नहीं करना चाहिए। मैं लंबे समय से कहती रही हूं कि कश्मीर के लोगों ने सद्भावना का हाथ बढ़ाया है।
 
पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा कि अब बाकी देश को भी उसी तरह जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत निराशाजनक है कि कुछ आतंकवादियों की गतिविधियां अब यह तय कर रही हैं कि सुरक्षा एजेंसियां ​हालात पर किस प्रकार प्रतिक्रिया देंगी तथा निर्दोष नागरिकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा। राष्ट्र पहलगाम में हुए दुखद और कायराना आतंकवादी हमले से शोक में है और इस जघन्य कृत्य की पूरे देश में, विशेषकर कश्मीर के लोगों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई है।ALSO READ: Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी और JK के CM उमर अब्दुल्ला के बीच 30 मिनट की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात
 
उन्होंने कहा कि वास्तव में हम पूर्ण बंद का पालन करके और विरोध में सड़कों पर उतरकर एक कदम और आगे बढ़ गए। इस स्वत:स्फूर्त प्रतिक्रिया ने एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक बदलाव को चिह्नित किया। पहली बार कश्मीरियों ने खुलेतौर पर आतंकवाद का विरोध किया और इस महत्वपूर्ण समय के दौरान राष्ट्र के साथ एकजुट रहे।
 
आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा के शुरू होने के मद्देनजर महबूबा ने उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने, गिरफ्तारी और दंडात्मक उपायों की इस नीति को समाप्त करने तथा निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को खुली सांस लेने दें और यात्रियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत-सत्कार के लिए तैयारी करने दें जिसके लिए वे जाने जाते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

India-Pak Tension : पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत का हवाई अभ्यास, आसमान में गरजेंगे राफेल, सुखोई और मिराज, NOTAM जारी

पहलगाम आतंकी हमले की खबर PM मोदी को थी, इसलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर का दौरा, खुफिया एजेंसियां क्यों हुईं फेल, खरगे ने उठाया सवाल

Mockdrill : भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को होगी मॉकड्रिल, सायरन बजने पर क्या करें, किस तरह की सतर्कता बरतें

मप्र में 12वीं कक्षा के नतीजे आने के बाद दो विद्यार्थियों ने की खुदकुशी

Gujarat: Waqf धोखाधड़ी मामले में Ed ने दर्ज की प्राथमिकी, कई स्थानों पर मारे छापे

अगला लेख