अब नकली आतंकियों से त्रस्त है कश्मीर, पहले भी बीसियों धरे जा चुके हैं

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (23:11 IST)
जम्मू। कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के साथ-साथ नकली आतंकियों का बोलबाला होने लगा है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब नकली आतंकी, नकली हथियारों के साथ परिदृश्य पर छाने लगे हैं। आज मंगलवार को भी एक ऐसे मामले में एक नकली आतंकी को नकली हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
 
पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे जबकि उससे पहले भी अतीत में पुलिस और कश्मीरी जनता ऐसे मामलों से त्रस्त हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने पुलवामा में एक डॉक्टर को खिलौना पिस्तौल दिखाकर लूटने के मामले में आदिल अहमद नामक व्यक्ति को पकड़ा तो उसके कब्जे से लूट का सारा सामान मिल गया। कड़ी पूछताछ हुई तो उसने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। अब उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
 
वैसे यह कोई पहला मामला नहीं था जिसमें नकली आतंकियों ने नकली हथियारों के बल पर कश्मीरियों को लूटा था। पिछले साल ही दिसंबर में ऐसी 2 घटनाएं हो चुकी हैं। 3 दिसंबर को कुलगाम में 5 नकली आतंकी पकड़े गए थे तो 25 दिसंबर को श्रीनगर से 2 नकली आतंकियों को नकली एके-47 राइफलों के साथ पकड़ा गया था। वे कई लोगों को इन खिलौना हथियारों के बल पर लूट चुके थे।
 
पुलिस द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर में आतंकवाद के फैलने के साथ ही नकली आतंकी भी फैलने लगे थे। नकली आतंकी सिर्फ कश्मीर तक ही सीमित नहीं थे बल्कि पूरे प्रदेश में फैले हुए थे। तभी तो वर्ष 2007 में 7 सितंबर को डोडा में ऐसे ही 2 नकली आतंकी पकड़े गए थे तो वर्ष 2018 में एक को अनंतनाग में पकड़ा गया था।
 
सबसे मजेदार लूट नकली आतंकियों की वर्ष 2018 में 30 अप्रैल को सामने आई थी, जब उन्होंने अपने एक दोस्त की मंगेतर को ही लूट लिया था। बाद में सभी नकली आतंकी पकड़े गए थे जिनके पास से नकली एके-47 और नकली हथगोलों की बरामदगी ने पुलिस को चौंका दिया था।

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

Sambhal Violence : सपा का 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल, पार्टी हाईकमान को सौंपेगा हिंसा की रिपोर्ट

Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

अगला लेख