LOC: जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घुसपैठिया जब सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, तब मेंढर उपसंभाग के बालाकोट सेक्टर (Balakot sector) में तैनात जवानों ने उसे कई बार आगाह करते हुए रुकने को कहा।
अधिकारियों के मुताबिक हालांकि घुसपैठियां नहीं माना और वापस भागने की कोशिश करने लगा, तभी जवानों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत ब्योरे का इंतजार है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta