सुरक्षाबलों ने 3 दिन में 10 बार घुसपैठ के प्रयास किए विफल, 8 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 19 जुलाई 2023 (12:02 IST)
Jammu Kashmir News : कश्मीर में कुछ बड़ा करने की खातिर पाक सेना कितनी उतावली है यह पिछले 10 दिनों के भीतर अंजाम दिए जाने वाले 10 घुसपैठ के प्रयासों से साबित होता है। इसमें 8 आतंकी मारे गए हैं। आज भी कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर में सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया।
 
सेना प्रवक्ता ने बताया कि मच्छेल सेक्टर में घुसपैठ किए जाने की सूचना मिलने के उपरांत संयुक्त अभियान छेड़ा गया तो कुछ देर तक चलने वाली मुठभेड़ के उपरांत 2 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उनके कब्जे से चार एके 47 राइफलें, कई हथगोले तथा अन्य गोला बारूद बरामद किया गया है।
 
प्रवक्ता का कहना था कि इलाके में तलाशी अभियान इसलिए जारी है क्योंकि मृत आतंकियों के कब्जे से मिलने वाली 4 एके 47 राइफलें यह अंदेशा पैदा करती हैं कि घुसपैठ करने वालों की संख्या दो से अधिक हो सकती है।
याद रहे इससे पहले पिछले 24 घंटों में पुंछ में ही 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इनमें से दो तो एलओसी पर ही मारे गए थे जबकि चार पुंछ के भीतरी इलाके में मारे गए।
 
हालांकि सेना अभी भी इस पर चुप्पी साधे हुए है कि सुरनकोट में मारे गए चारों आतंकी ताजा घुसपैठ करने वाले थे या फिर पुराने थे।  पर इतना जरूर है कि घुसपैठ के ताजा प्रयास पाक सेना के उतावलेपन को दर्शाते थे।
 
सेना कहती है कि पाकिस्तान कश्मीर में कुछ बड़ा करने की खातिर जिस तरह से ताबड़तोड़ आतंकियों को इस ओर धकेल रहा है उससे उस सीजफायर के जारी रहने पर भी खतरा मंडराने लगा है जो कई सालों से जारी है। जानकारी के लिए 26 नवम्बर 2003 से एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर सीजफायर जारी है।
 
अंनतनाग में आतंकी हमला : अमरनाथ यात्रा के लिए जारी हाई अलर्ट के बावजूद आतंकी सभी सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बताते हुए कई हमले किए। ताजा 2 हमलों में उन्होंने 4 लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया है आतंकियों ने अनंतनाग के लाल चौक में हमला बोला जो अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप कहा जाता है। इलाके में हाई अलर्ट जारी है और ऐसे में आतंकी कैसे कामयाब हो गए इस पर चर्चा जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

नेपाल का ‘डिजिटल विद्रोह’: GenZ की क्रांति बनी भारतीय विदेश नीति की सबसे बड़ी चुनौती, अब आगे क्‍या होगा?

शशि थरूर बोले, ट्रंप के टैरिफ से भारत को नुकसान, खत्म हो रही है नौकरियां

मध्य प्रदेश भाजपा के नए मुखिया हेमंत खंडेलवाल की टीम में परिवारवाद की नो एंट्री पर छिड़ा सियासी घमासन?

14 सितंबर से फिर शुरू होगी वैष्णोदेवी यात्रा, श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से की यह अपील

LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, DCP ने बताया फर्जी कॉल

अगला लेख