Severe cold in Jammu and Kashmir: कश्मीर (Kashmir) में मंगलवार को शीतलहर और तेज हो गई तथा मौसम विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी (snowfall) का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में 'स्कीइंग' के लिए मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग (Gulmarg) में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से डेढ़ डिग्री कम है।
श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे : श्रीनगर में रात के समय तापमान 0 से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से 2 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड और पंपोर शहर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
कश्मीर घाटी 'चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में : वर्तमान में कश्मीर घाटी 'चिल्ला-ए-कलां' (सर्वाधिक ठंड की अवधि) की चपेट में है। इसे सर्दियों का सबसे कठिन समय माना जाता है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। 'चिल्ला-ए-कलां' की 40 दिनों की अवधि के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है।
'चिल्ला-ए-कलां' के बाद 'चिल्ला-ए-खुर्द' और 'चिल्ला-ए-बच्चा' : 'चिल्ला-ए-कलां' अगले साल 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी। 40 दिनों के बाद 20 दिवसीय 'चिल्ला-ए-खुर्द' और 10 दिन का 'चिल्ला-ए-बच्चा' भी होगा, जब घाटी में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta