Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की संभावना, न्यूनतम तापमान गिरा

हमें फॉलो करें जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की संभावना, न्यूनतम तापमान गिरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्रीनगर , मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (18:43 IST)
Severe cold in Jammu and Kashmir: कश्मीर (Kashmir) में मंगलवार को शीतलहर और तेज हो गई तथा मौसम विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी (snowfall) का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में 'स्कीइंग' के लिए मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग (Gulmarg) में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से डेढ़ डिग्री कम है।
 
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे : मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह 0 से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था।ALSO READ: Weather Update : कश्मीर में फिर होगी जोरदार बर्फबारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
 
श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे : श्रीनगर में रात के समय तापमान 0 से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से 2 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड और पंपोर शहर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
 
विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। घाटी में कुपवाड़ा एकमात्र ऐसा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा।ALSO READ: Weather Update : जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, राजमार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्री, कई लोगों ने वाहनों में गुजारी रात
 
नए साल के पहले दिन होगी हल्की बर्फबारी : मौसम विभाग ने नए साल के पहले दिन हल्की बर्फबारी और अगले सप्ताह मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि 1 और 2 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के यहां से गुजरने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। 3 से 6 जनवरी तक इसके प्रभाव के कारण मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि 4 से 6 जनवरी को विभिन्न स्थानों में भारी बर्फबारी के आसार हैं।ALSO READ: बर्फबारी का लुत्फ लेने जा रहे हैं तो इन तैयारियों के बिना हो सकता है मजा किरकिरा, जरूरी हैं ये ट्रैवल टिप्स और हैक्स
 
कश्मीर घाटी 'चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में : वर्तमान में कश्मीर घाटी 'चिल्ला-ए-कलां' (सर्वाधिक ठंड की अवधि) की चपेट में है। इसे सर्दियों का सबसे कठिन समय माना जाता है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। 'चिल्ला-ए-कलां' की 40 दिनों की अवधि के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है।
 
'चिल्ला-ए-कलां' के बाद 'चिल्ला-ए-खुर्द' और 'चिल्ला-ए-बच्चा' : 'चिल्ला-ए-कलां' अगले साल 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी। 40 दिनों के बाद 20 दिवसीय 'चिल्ला-ए-खुर्द' और 10 दिन का 'चिल्ला-ए-बच्चा' भी होगा, जब घाटी में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WhatsApp पर अब कर सकेंगे सभी UPI Payment , ऑनबोर्डिंग लिमिट हटी