Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Terrorist attack : घर में घुसे आतंकियों ने जमकर चलाई गोलियां, कुत्ते ने इस तरह बचाई परिवार के 3 लोगों की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Terrorist attack : घर में घुसे आतंकियों ने जमकर चलाई गोलियां, कुत्ते ने इस तरह बचाई परिवार के 3 लोगों की जान
, शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (08:14 IST)
धांगरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धांगरी गांव में एक घर पर आतंकवादी हमले से कुछ मिनट पहले एक पालतू कुत्ते के भौंकने से उसका मालिक सतर्क हो गया और परिवार के तीनों लोग सुरक्षित बच गए। कुत्ते के भोंकने के कुछ ही देर बाद 2 आतंकियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई लेकिन परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। 
 
धांगरी गांव में रविवार को 4 मकानों पर आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। हालांकि, निर्मल देवी का परिवार अपने पालतू जानवर 'माइकल' को उनकी जान बचाने के लिए धन्यवाद दे सकता है।

दरअसल कुत्ते के तेज भौंकने से निर्मल देवी और उनकी पोती सतर्क हो गईं, जो बाहर जाकर पता लगाने लगीं कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है। उन्होंने जल्द ही एके-राइफलों की खड़खड़ाहट सुनी, क्योंकि परिवार को मारने के लिए परिसर में घुसे आतंकवादियों ने गोलियों की बौछार कर दी।
 
निर्मल देवी ने कहा, 'मैं और मेरी पोती रसोई में थे, जब हमारा पालतू कुत्ता तेज आवाज में भौंकने लगा। मेरी पोती ने मुझे बताया कि माइकल कभी भी तेज आवाज में नहीं भौंकता जब तक कि कोई खतरा न हो।'
 
माइकल, निर्मल देवी के घर के मुख्य द्वार के पास बंधा हुआ था, उसने स्पष्ट रूप से आतंकवादियों को परिसर की ओर बढ़ते हुए देखा और आसन्न खतरे के बारे में परिवार को चेतावनी देने के लिए भौंका।
 
निर्मल देवी ने कहा कि मैं चिंतित हो गई और उस कमरे की ओर भागी जहां मेरे पति सो रहे थे। मैंने कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी और फिर मुख्य द्वार पर ताला लगाने के लिए दौड़ पड़ी। 
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने माइकल पर गोली चलाई लेकिन वह बाल-बाल बच गया। जिस स्थान पर उसे बांधा गया था, वहां गोलियों के निशान दिखाई देते हैं। माइकल के भौंकने बंद करने के बाद, दो आतंकवादी एक कमरे में घुस गए, टेलीविजन पर गोलीबारी की और वहां से भाग निकले।
 
गौरतलब है कि राजौरी के धांगरी गांव में 2 आतंकी हमलों में 2 लोगों की मौत के बाद जिले में सुरक्षा कर्मी हाई अलर्ट पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेन की छत पर चप्पल ले गया बंदर, लेने गए युवक की करंट लगने से तड़प तड़पकर मौत