JK: नए तैनात हुए सैनिकों के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान जख्मी, मुठभेड़ जारी

आर्मी कैंपों पर हमलों की नई आतंकी रणनीति, नए स्थापित शिविरों को निशाना बना रहे

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (09:22 IST)
Attack on army camps : राजौरी (​​Rajouri) जिले के गुंडा इलाके (Gunda area) में सोमवार को नए स्थापित सेना (army camp) पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया। सेनाधिकारियों ने इसे माना है कि आतंकी अब सैन्य शिविरों पर हमलों की नई रणनीति अपनाते हुए उन कैंपों या जवानों को निशाना बना रहे हैं जो इलाके में नए नए तैनात हुए हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने गुंडा में 63 आरआर सेना शिविर पर गोलीबारी की जिसका जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सेना की कंपनी पर हमला, आतंकवादियों को सेना ने घेरा, फायरिंग जारी
 
अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब 3.30 बजे आतंकवादियों ने गुंडा गांव में हाल ही में स्थापित सेना के शिविर पर गोलीबारी की। सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से हल्की गोलीबारी हुई। 
इस बीच पीआरओ डिफेंस जम्मू ने कहा कि आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है, क्योंकि सेना ने बड़े आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है।
 
उन्होंने आगे बताया कि घटना के तुरंत बाद और अधिक सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए तथा छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। 
इस बीच सेनाधिकारियों ने इसे माना है कि आतंकी सैनिकों पर हमलों के लिए नई रणनीति अपना रहे हैं।

ALSO READ: UN में भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर साधा निशाना
 
इसमें आतंकी हर जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के साथ-साथ सेना की तैनात हुई नई यूनिटों को निशाना बना रहे हैं। जम्मू संभाग में पिछले 3 सालों हो रहे आतंकी हमलों में आतंकियों ने इस तरह रणनीति अपनाई है। वह हर जिले में सेना की नई यूनिट पर हमला करते हैं, जवानों को क्षति पहुंचाकर घटना स्थल से बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं।
 
दरअसल लंबे समय से शांत रहे जम्मू संभाग में 2021 से आतंकवादियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ाई हैं। 2021 से 2023 तक पुंछ-राजौरी तक सीमित आतंकियों ने देखते-देखते जम्मू संभाग के अधिकांश जिलों में न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, बल्कि हमलों को भी अंजाम देने में कामयाब रहे। जानकारी के लिए अक्तूबर-नवंबर 2021 में आतंकियों ने पुंछ-राजौरी में 16वीं राष्ट्रीय राइफल की टुकड़ी पर 2 हमले किए।

ALSO READ: कैसे खत्म होगा आतंकी नेटवर्क, अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया
 
इसके बाद 2022 में राजौरी में आतंकियों ने 11वीं राजपूत राइफल की टुकड़ी पर फिदायीन हमला किया। 
अप्रैल 2023 में सेना की 49वीं राष्ट्रीय राइफल, मई में 9 पैरा, अगस्त में 34वीं राष्ट्रीय राइफल, 19वीं राष्ट्रीय राइफल, नवंबर में 63वीं राष्ट्रीय राइफल, दिसंबर में 48वीं राष्ट्रीय राइफल की टुकड़ी पर हमला किया।
 
मई 2024 को राजोरी में एयरफोर्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। जुलाई में 22 गढ़वाल राइफल, डोडा में 4 राष्ट्रीय राइफल और डोडा के देसा में 10वीं राष्ट्रीय राइफल के जवानों पर हमला किया। ये हमले पुंछ-राजौरी, उधमपुर, कठुआ और डोडा जिले में हुए। आतंकी एक जिले में एक से दो हमले ही कर रहे हैं। जिन यूनिटें पर आतंकी हमले हुए वे सभी इलाके में नई-नई तैनाती पर थीं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

अगला लेख