Biodata Maker

जन्माष्टमी : गोविंदा आला रे, आला...

Webdunia
प्रीति सोनी 
गोविंदा आला रे अाला... जरा मटकी संभाल ब्रजबाला ... 
यह गाना तो आपने सुना ही होगा। खास तौर से जैसे-जैसे जन्माष्टमी का पर्व पास आता है, सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों में इस गाने के बोल सुनाई देने लगते हैं। हो भी क्यों ना... गोविंदा यानि माखनचोर, बंसी वाले कन्हैया के आगमन की तैयारियां जो जोरों पर होती है। और इन तैयारियों का उत्साह बगैर इस गाने कैसे पूरा हो भला । 

 
श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में जितना भी लीलाएं रची, वे मन मोह लेने वाली और आनंद से भर देने वाली थीं। फिर चाहे वह माखन चुराकर खाना हो, या फिर गोपियों के संग रास रचाना ..। उनकी नटखट लीलाओं ने उन्हे युवाओं का तो सबसे खास बनाकर रखा है। तभी तो बिल्कुल उनकी तरह मटकी फोड़ कर माखन खाने के लिए जन्माष्टमी पर युवाओं की टोलियां जमकर तैयारियां ही नहीं करती बल्कि अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित करती हैं।

भीड़ में घुसकर, उपर चढ़कर मटकी तक पहुंचना और वहां तक पहुंचकर भी कई बार खाली हाथ नीचे गिरना ... इस खेल में अलग ही रोमांच पैदा करता है। उसपर रंगों की बाल्टियां उड़ेलती गोपियां भी इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। भगवान की लीलाएं भी अपरंपार ही हैं, द्वापर युग में खुद आनंद लिया, और कलियुग में अपन लीलाओं के नाटकीय रूप से ही सही, लेकिन लोगों को भरपूर आनंद कराया। 
 
यह तो रही बड़े शहरों के गली मोहल्लों की बात। छोटे बच्चों के लिए भी यह त्यौहार उतना ही रोमांचक और मजेदार होता है। भई उन्हें कृष्ण बनकर इठलाने का मौका जो मिल जाता है। नन्हे-नन्हे कृष्ण कन्हैया, जब बांसुरी लेकर, मोर मुकुट पहने निकलते हैं, तो हर कोई उनकी इस छवि पर मोहित हुए बिना नहीं रह पाता। स्कूलों में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं, माखनचोर की लालाओं का बखान कर, खेल-खेल में ही बच्चों को कृष्णावतार की शिक्षा भी दे जाती है। यही नहीं छोटी-छोटी पायल छनकाती राधा और गोपियां यहां आकर्षण का प्रमुख केंद्र होती है। राधा कृष्ण के बाल रूप में मासूम सी सूरतें और सौंदर्य की छवि, कल्पना करने पर मजबूर करती है, कि जब कृष्ण थे तो क्या वे भी ऐसे ही थे।
 
युवाओं और बच्चों के अलावा जन्माष्टमी का पर्व घर-घर में व्रत-उपवास कर मनाया जाता है। रात 12 बजे कृष्ण जन्म, आरती और झूला झुलाने की परंपरा का निर्वहन कर, माखन मिश्री और पंजरी का प्रसाद बांट कर हर घर में कृष्ण के आगमन का उत्सव होता है। प्रतीकात्मक रूप में ही सही, वर्ष में एक दिन उसी तिथि‍ पर कन्हैया हमें उन के होने का एहसास जरूर करा देते हैं।  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

सूर्य का मकर राशि में गोचर, 12 राशियों का राशिफल, किसे होगा लाभ और किसे नुकसान

2026 में इन 4 राशियों का होगा पूरी तरह कायाकल्प, क्या आप तैयार हैं?

शाकंभरी माता की आरती हिंदी– अर्थ, लाभ और पाठ विधि | Shakambari mata ki aarti

Basant Panchami 2026: वर्ष 2026 में बसंत पंचमी का त्योहार कब मनाए जाएगा

क्या सच में फिर से होने वाला है ऑपरेशन सिंदूर प्रारंभ, क्या कहती है भविष्यवाणी

सभी देखें

धर्म संसार

14 January Birthday: आपको 14 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 14 जनवरी 2026: बुधवार का पंचांग और शुभ समय

षटतिला एकादशी व्रत का अर्थ, आरती, कथा, पूजा विधि और लाभ | Shattila ekadashi arth aarti lyrics puja vidhi katha labh

मकर संक्रांति पतंगबाजी सुरक्षा निर्देशिका: 6 महत्वपूर्ण सावधानियां

मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव मनाए जाने की क्या है कथा?