Right time to read Hanuman Chalisa: चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन उत्तर भारत में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है जिसे हनुमान जन्मोत्सव भी कहते हैं। इस बार 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान चालीसा मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से पढ़ते हैं परंतु नित्य प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय क्या है?
ALSO READ: हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त न करें ये गलतियां अन्यथा नहीं मिलेगा पाठ का फल
ब्रह्म मुहूर्त में पढें हनुमान चालीसा:-
ब्रह्म मुहूर्त रात्रि का चौथा प्रहर होता है। सुबह सूर्योदय के पूर्व के प्रहर में दो मुहूर्त होते हैं। उनमें से पहले मुहूर्त को ब्रह्म मुहूर्त कहते हैं। इस मुहूर्त में की गई पूजा, किया गया ध्यान या की गई प्रार्थना सफल होती है। हमारी घड़ी के अनुसार प्रात: 4.24 से 5.12 के बीच का समय ब्रह्म मुहूर्त है।
ALSO READ: हनुमान जयंती 2025: हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ पढ़ने का सही तरीका जानिए
दिन में सुबह कब पढ़ सकते हैं हनुमान चालीसा?
दिन में सावित्री या अभिजीत मुहूर्त में हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं। यदि दिन में 12:30 के पहले राहु काल नहीं हो तो उसके पहले कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
प्रदोष काल में पढ़ें हनुमान चालीसा:-
प्रदोष काल का समय शाम को सूर्यास्त के लगभग 48 मिनट पहले शुरू होता है और सूर्यास्त के बाद लगभग 48 मिनट तक रहता है। इस काल में शिवजी की और उनके रुद्रावतारों की पूजा की जाती है। हनुमानजी रुद्रावतार है। इस समय में भी हनुमान चालीसा पढ़ने का समय अच्छा माना गया है। हमारी घड़ी के अनुसार शाम को 7:15 पर हनुमान चालीसा पढ़ना शुभ है।
ALSO READ: हनुमान जयंती पर क्या क्या बनाएं, जानें 10 पारंपरिक भोग/ नैवेद्य
रात में कब पढ़ सकते हैं हनुमान चालीसा?
रात में राहु काल को छोड़कर सभी समय हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।