झारखंड में अंतिम चरण का मतदान जारी, 12.01 प्रतिशत पड़े वोट

Webdunia
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (07:56 IST)
रांची। झारखंड में 5वें और अंतिम चरण में संथाल परगना के 16 विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु.), लिट्टीपाड़ा (सु.), पाकुड़, महेशपुर (सु.), शिकारीपाड़ा (सु.), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु.), जामा (सु.), जरमुंडी (सु.), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और पहले 2 घंटे में 12.01 प्रतिशत वोट पड़े।
 
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। पहले 2 घंटे यानी सुबह 9 बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 12.01 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान महगामा सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 15.79 प्रतिशत रहा, वहीं जामा में सबसे कम 7.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
इसके बाद राजमहल में 11.07 प्रतिशत, बोरियो (सुरक्षित) में 10.62 प्रतिशत, बरहेट (सु.) में 10.83 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु.) में 13.10 प्रतिशत, पाकुड़ में 14.30 प्रतिशत, महेशपुर (सु.) में 15.77 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु.) में 8.59 प्रतिशत, नाला में 12.13 प्रतिशत, जामताड़ा में 9.80 प्रतिशत, दुमका (सु.) 9.70 प्रतिशत, जरमुंडी (सु.) 10.20 प्रतिशत, सारथ में 11.59 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 14.52 प्रतिशत और गोड्डा में 13.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं कतार देखी जा रही है। लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी देखी जा रही है। इस बीच राजमहल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने मतदान किया।
 
मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा 65 से अधिक सीटें जीतेगी और झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। राजमहल विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की जनता भाजपा के साथ है, वहीं राजमहल से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी कुतबुद्दीन शेख ने परिवार के साथ तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भी मतदान किया।
 
उल्लेखनीय है कि 5वें चरण में 29 महिला समेत कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 40,05,287 मतदाता शुक्रवार को शाम 5 बजे तक 5,389 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे।
 
मतदाताओं में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला 30 थर्ड जेंडर और 93,779 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण इलाकों में 5,120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख