भारत में नक्सलियों का वर्चस्व बढ़ेगा

रहेगा चांडाल योग का साया

Webdunia
- पंडित गोविंद कृष्ण वत् स

ND
गुड़ीपड़वा पर नववर्ष का प्रवेश धनु लग्न में हुआ है और राहु भी धनु राशि में ही है। राहु के गुरु की राशि में होने और राहु पर गुरु की तिर्यक दृष्टि से चांडाल योग बना हुआ है। इस योग के प्रभाव से देश के अर्थशास्त्री दिशाहीन होंगे। इनकी गलत नीतियों के कारण लोग कागजों पर अमीर बनेंगे। अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और चौड़ी होगी।

नया संवत मंगलवार के दिन प्रारंभ होने से इस वर्ष का राजा मंगल तथा मंत्री बुध है। दोनों राशियों के स्त्री राशि होने के कारण इस वर्ष भी स्त्रियों का वर्चस्व बढ़ेगा। तंत्र में भी इनकी संख्या बढ़ेगी। नवसंवत के राजा मंगल की कर्क राशि नीच है। ऐसे में जमीन से पैदा होने वाले धान्यों की सही कीमत नहीं मिलेगी और किसानों और नेताओं में संघर्ष बढ़ेगा।

ND
यह वर्ष भारत तथा भारतीयों के लिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विश्व में गौरव प्राप्त करने का है। गत 15 मार्च से सूर्य-शनि एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। एवं संवत के राजा और मंत्री के वैरभाव के कारण बुध भी नीच में रहा। वहीं मई अंत तक संवत का राजा यानी मंगल नीच है। इससे भारत में सरकार की गलत नीतियों के कारण नक्सलियों का वर्चस्व बढ़ेगा। भारत में उग्रवाद का भूत पिशाच की तरह जनता का खून पीएगा और सरकार विवश नजर आएगी। नकली करेंसी का भी प्रवाह बढ़ेगा। बैंक भी इससे अछूते नहीं रहेंगे।

जून में चंद्र ग्रहण और जून के मध्य से जुलाई मध्य तक शनि की दशम दृष्टि सूर्य पर होना शासक वर्ग में वैमनस्यता का संकेत है। साथ ही, कहीं चक्रवात-बाढ़ तो कहीं दुर्भिक्ष के प्रकोप से जनता त्रस्त होगी। जुलाई-अगस्त में होने वाला शनि-मंगल का मिलन पश्चिमी देशों के लिए ठीक नहीं। कहीं विग्रह, सत्ता परिवर्तन तो कहीं दुर्भिक्ष की स्थिति पैदा होगी। अगस्त में बुधादित्य योग समृद्धि को बढ़ाएगा।

16 सितंबर से सूर्य, शनि के कन्या राशि में एक साथ होने से देश में राजनीतिक उलझन बढ़ेगी। मंगल, शुक्र के तुला राशि में होने से जनप्रतिनिधि लापरवाही करेंगे और धार्मिक उन्माद व सांप्रदायिक उपद्रव से जनधन की हानि होने की आशंका है। 28 सितंबर से 21 फरवरी तक राहु और केतु का एक-दूसरे के नक्षत्र में होने से व्यापारियों व राजाधिकारियों के गठजोड़ से जनउपयोगी और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की जाएगी।

अक्टूबर-नवंबर में मंगल पर शनि की दृष्टि मुस्लिम राष्ट्रों के लिए हानिकारक है। युद्ध के वातावरण पैदा होंगे।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

रिश्ता तय होने, सगाई से लेकर विदाई और गृह प्रवेश सहित हिंदू विवाह की संपूर्ण रस्म

Shani gochar 2025: सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि का बृहस्पति की मीन राशि में होगा गोचर, 3 राशियों के लिए है अशुभ

Gupta navaratri: माघ माह की गुप्त नवरात्रि कब से होगी प्रारंभ, क्या है इसका महत्व?

Kumbh mela 2025: कुंभ मेले में अब तक हुए संघर्ष और हादसों का इतिहास

महाकुंभ में नागा, अघोरी और कल्पवासियों की दुनिया करीब से देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

23 जनवरी 2025 : आपका जन्मदिन

23 जनवरी 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

Vastu tips : घर के वास्तु का क्या पड़ता है कुंडली के ग्रहों पर असर?

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेंगे नौकरी और व्यापार में अवसर, होगा धनलाभ, पढ़ें 22 जनवरी का राशिफल

22 जनवरी 2025 : आपका जन्मदिन