मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे कर्नाटक के नए सीएम का फैसला, बैठक में निर्णय

Webdunia
रविवार, 14 मई 2023 (21:20 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक (karnataka) में कांग्रेस की ऐसी हवा चली कि भाजपा  का दक्षिण का किला ध्वस्त हो गया। राज्य के विधानसभा में मिली बड़ी जीत के बाद अब कांग्रेस में सीएम पद के लिए गहमागहमी तेज है कि कौन मुख्यमंत्री पद को संभालेगा। इसके लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की चर्चा तेज है। दोनों के बीच हालांकि 36 का आंकड़ा रहा है लेकिन दोनों ने कभी खुलकर एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाए। फिलहाल कांग्रेस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि सीएम पद किसको सौंपें। इधर बेंगलोर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस से जुड़ी हर हलचल का पल-पल का अपडेट-

 कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता यानी मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार दिया गया।

शिवकुमार और सिद्धाररमैया बैठक के लिए पहुंचे : कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार सिद्धारमैया सांगरीला होटल पहुंच चुके हैं। इस दौरान सिद्धारमैया के समर्थकों की तरफ से भी उन्हें सीएम बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई।
 
हाईकमान ही लेगा फैसला :  पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को दिल्ली लौट आए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षक कर्नाटक में पार्टी विधायकों की राय से आलाकमान को अवगत करायेंगे और इसके बाद मुख्यमंत्री के चयन को लेकर फैसला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए सब कुछ ठीक-ठाक रहा है और जल्द ही सरकार बनेगी।
 
खरगे ने यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा कि हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरू गए हैं, वे शाम को पहुंचेंगे। इसके बाद सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) की बैठक होगी, जिसके बाद जो भी राय बनेगी, उसके बारे में आलाकमान को अवगत कराया जायेगा। इसके बाद आलाकमान अपना निर्णय लेगा।
 
शिवकुमार का इशारा वे भी हैं रेस में  : इस बीच, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने संकेत दिया कि वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चले और कभी भी अपने लिये कुछ नहीं मांगा। उन्होंने अपने और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बीच मतभेदों की खबरों को भी खारिज कर दिया।

कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक के लिए कांग्रेस नेता बेंगलुरु शांगरी ला होटल पहुंचे।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने 'वी वॉन्ट डीके' के नारे लगाए।
 
ALSO READ: Karnataka : CM पद के लिए सिद्धारमैया का समर्थन करेंगे डीके शिवकुमार? समर्थकों में छिड़ा पोस्टर वॉर
तीन पर्यवेक्षक : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पार्टी नेताओं- जितेंद्र सिंह एवं दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक की निगरानी करेंगे।
 
खरगे ने कही बड़ी बात : इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। खरगे ने कहा है कि "हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरु गए हैं, उनके पहुंचने के बाद एक सीएलपी की बैठक होगी। सीएलपी बैठक के बाद, वे आलाकमान के साथ अपनी राय साझा करेंगे और फिर वे (आलाकमान) यहां से अपना निर्णय भेजेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख