Poll Of Exit Polls 2023 : कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी कितनी सीटें, क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2023 (22:46 IST)
karnataka poll of exit polls 2023 assembly election : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly election 2023) में 10 मई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। बुधवार को करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब इंतजार 13 मई का है, जब यह सामने आएगा कि कर्नाटक में सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 113 का जादुई आंकड़ा छूना आवश्यक है। मतदान खत्म होने के बाद न्यूज चैनल और विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमान आए। शुरुआती एग्जिट पोल (Exit Polls 2023) के नतीजों से लग रहा था कि जेडीएस राज्य में किंगमेकर बन सकती है, लेकिन बाद में आए एग्जिट पोल्स के नतीजों में कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बना सकती है। जानिए क्या कहते हैं पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के नतीजे-
 
‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ और ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के सर्वेक्षण में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भी संभावना जताई गई है। दूसरी तरफ ‘न्यूज नेशन-सीजीएस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। 
ALSO READ: ExitPolls : बब्बर शेर कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा, EXIT POLL में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद राहुल गांधी का ट्वीट
‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत मतों के साथ 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 35 प्रतिशत मतों के साथ 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है। जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को 16 प्रतिशत मतों के साथ 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
 
‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 120, भाजपा 92 और जद (एस) को 12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
‘जी न्यूज-मैट्रिज’ एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं।
 
‘टीवी 9-पोलस्ट्रेट’ की ओर से किए गए चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल में यह अनुमान भी लगाया गया है कि जद (एस) को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं।
<

I want to thank the Babbar Sher workers and leaders of Congress for a well-run, dignified and solid people-oriented campaign.

Thank you to the people of Karnataka for coming out in large numbers to vote for a progressive future.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2023 >
‘एबीपी न्यूज-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं।
 
‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 113 सीटें मिलने तथा भाजपा को 85 और जद (एस) को 23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Republic P-MARQ एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 85-100 सीट, कांग्रेस को 94-108 सीट, JD(S) को 24 से 32 सीट जबकि अन्य को 2 से 6 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गयी है।
 
‘इंडिया टीवी’-सीएनएक्स’ के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कांग्रेस को 42 प्रतिशत मतों के साथ 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। दूसरी तरफ, भाजपा को 36 प्रतिशत मतों के साथ 80 से 90 सीटें मिलने तथा जद (एस) को 16 प्रतिशत मतों के साथ 20 से 24 सीटें मिलने की संभावना है।
 
‘न्यूज नेशन-सीजीएस’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा 114 सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बना सकती है। सर्वेक्षण में कांग्रेस को 86 और जद (एस) को 21 सीटों मिलने की संभावना जताई गई है।

सुवर्णा न्यूज-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 94-117, कांग्रेस को 91-106 और JDS को 14-24 सीट मिल सकती है।  एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख