Karnataka Election : कांग्रेस के दिग्गज नेता देशपांडे नौवीं बार विधायक बन रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2023 (17:09 IST)
Karnataka Election: हलियाल (Karnataka)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.वी. देशपांडे (R.V. Deshpande) ने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव हो सकता है और वह मुख्यमंत्री पद के लिए किसी प्रकार का संघर्ष करने में विश्वास नहीं रखते हैं। देशपांडे कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में जीत हासिल कर नौवीं बार विधायक बन एक रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश करेंगे।
 
राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवारों में देशपांडे (76) लगातार 9वीं बार चुनाव लड़ रहे सबसे वरिष्ठ उम्मीदवार हैं। उन्होंने राज्य में सबसे अधिक विधानसभा चुनाव जीतने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
 
देशपांडे मूल रूप से कांग्रेसी नहीं थे। वह 1999 में जनता परिवार से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। तब तक, वह जनता परिवार के उम्मीदवार के रूप में 4 बार विधानसभा के लिए चुने गए थे। देशपांडे ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि खरगे और मैं 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। अगर मैं इस बार जीतता हूं तो यह सदन में एक रिकॉर्ड होगा। 9 बार कोई चुनाव नहीं जीता है।
 
यह पूछे जाने पर कि सबसे वरिष्ठ होने के बावजूद वह चर्चाओं से दूर क्यों हैं और मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची में शामिल नहीं हैं, देशपांडे ने कहा कि मैं एक तरह से चर्चा से दूर नहीं हूं। क्योंकि मैं बहुत अनुशासित व्यक्ति हूं। मैं किसी प्रकार की दौड़ में शामिल नहीं हूं। मुख्यमंत्री पद की इच्छा हो सकती है, लेकिन आपको उसके लिए संघर्ष नहीं करना चाहिए।
 
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सिद्दरमैया और डी.के. शिवकुमार जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री पद के लिए एक-दूसरे से संघर्ष कर रहे हैं। देशपांडे ने कहा कि पार्टी का चुनाव जीतना सबसे आवश्यक है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी एक इच्छा है। अगर मुझे प्रस्ताव मिलता है तो मेरी भी इच्छा होगी। लेकिन मैं इसके लिए लड़ने वाला आखिरी शख्स हूं।
 
देशपांडे ने कहा कि उन्होंने अब तक रामकृष्ण हेगड़े से लेकर 8 मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि मैंने बेल्लारी में खनन माफिया के खिलाफ पदयात्रा का नेतृत्व किया था। कई विकास कार्यों का श्रेय मुझे जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख