नई दुल्हनों की पहली चौथ

वैवाहिक जीवन की खुशहाली का प्रतीक

राजश्री कासलीवाल
ND
नई नवेली दुल्हनों के लिए पहली करवा चौथ के व्रत को लेकर काफी आशाएँ और थोड़ी-सी घबराहट भी होती है। शादी हुए कुछ ही माह बीते होते है कि करवा चौथ का त्योहार आ जाता है। ऐसा कम ही होता है कि सारी लड़कियाँ शादी से पहले करवा चौथ का व्रत करती है। ऐसे में नई दुल्हन के लिए नया-नया ससुराल, नए रीति-रिवाज और नए माहौल में सामंजस्य बिठाते हुए करवा चौथ का व्रत करना बहुत मायने रखता है।

आज कल एकल परिवारों के ‍चलते ज्यादातर घरों में एक लड़का या एक लड़की का ही चलन रह गया है। इसर तरह हुई परवरिश के चलते यु‍वतियों को ससुराल में एडजस्ट करने में भी थोड़ी देर ही लगती है। ऐसे में जब त्योहार आता है और ज्यादा मालूमा‍त न होने के कारण युवतियाँ घबरा-सी जाती है। लेकिन घर में सास-ननंद के होते हुए परेशान होने की कोई बात नहीं है।

ND
स्वाति ने शादी के कभी पहले कोई व्रत नहीं किया इसलिए डर रही है कि क्या पता वह यह व्रत कर भी पाएगी या नहीं। साथ ही मन में एक अलग तरह का अहसास भी है कि अब वे किसी की पत्नी हैं और व्रत के जरिए उन्हें अपने पति के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाने और अपने ससुराल की परंपराओं में शामिल होने का मौका मिला है। जिसे वो बखूबी निभाना चाहती है।

स्वाति ने पर्व के लिए सारी तैयारियाँ तो पहले से ही कर ली है, लेकिन उसके पति ने कहा है कि अगर इस व्रत के दौरान कोई कमी रह भी जाती है तो वे इस मामले में उसका पूरा साथ देंगे। यह देखकर स्वाति को बहुत‍ अच्छा लग रहा था कि उनकी मंगल कामना के व्रत में पति ने भी साथ देने के वादा किया है।

करवा चौ‍थ के व्रत को लेकर अंकित भी कुछ कम खुश नहीं हैं। फरवरी में ही उनकी शादी हुई है। अंकित ने पहले ही तय कर लिया था कि नेहा के साथ वह भी करवा चौथ का व्रत रखेंगे। अंकित के अनुसार अब जमाना बदल गया है। पहले सिर्फ प‍त्नी ही पति की सलामती के लिए व्रत रखती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है... अगर पत्नियाँ पति की सलामती के लिए व्रत रख सकती हैं, तो पतियों को भी उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करने में पीछे नहीं रहना चाहिए।

ND
हालाँकि अंकित का टूरिंग जॉब है, फिर वे चाहते हैं कि करवा चौथ पर पूरे दिन वे नेहा के साथ ही रहें और साथ-साथ ही चौथ माता से वैवाहिक जीवन की सफलता और खुशहाली के लिए कामना करें।

कुछ इसी तरह का एहसास था मयूरी का। जिसकी शादी अभी करीब छह-सा‍त महीने पहले ही हुई है। मयूरी अपने पति नमन के लिए व्रत रखेंगी। उसका कहना है कि यह व्रत करने की उसकी बहुत इच्छा थी, क्योंकि इस व्रत की भावना ही इतनी अच्छी है। चूँकि उनका संयुक्त परिवार है इसलिए पूजा की तैयारियों में ही पूरा दिन निकल जाएगा और भूख-प्यास का तो पता भी नहीं चलेगा।

इस अवसर पर पति ने भी बहुत उत्साह से करवा चौथ की सारी तैयारियाँ करवाईं। इतना ही नहीं खुद नमन भी अपनी पत्नी मयूरी के लिए व्रत रखेंगे और चाँद देखने तक दोनों एक-दूजे का साथ निभाएँगे।

करवा चौथ माता का यह त्योहार पति-पत्नी के प्यार को और करीब लाने में सहायता करता है ताकि ऐसे ही सब जोड़े एक-दूसरे के साथ हँसी-खुशी अपना जीवन भर साथ निभाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Durga ashtami Puja vidhi: शारदीय नवरात्रि 2024: दुर्गा अष्टमी पूजा की विधि, महत्व, मंत्र, भोग, कथा और उपाय

Dussehra 2024 date: दशहरा पर करते हैं ये 10 महत्वपूर्ण कार्य

Navratri 2024: देवी का एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जहां बदलती रहती है माता की छवि, भक्तों का लगता है तांता

Dussehra: दशहरा और विजयादशमी में क्या अंतर है?

सिर्फ नवरात्रि के 9 दिनों में खुलता है देवी का ये प्राचीन मंदिर, जानिए क्या है खासियत

सभी देखें

धर्म संसार

09 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

09 अक्टूबर 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Navratri Saptami devi maa Kalratri: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी की देवी कालरात्रि की पूजा विधि, मंत्र, आरती, कथा और शुभ मुहूर्त

Dussehra 2024 date: दशहरा कब है, क्या है रावण दहन, शस्त्र पूजा और शमी पूजा का शुभ मुहूर्त?

Durga ashtami 2024: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, कब है महाष्टमी, जानिए