टाइम टेबल

Webdunia
- तृप्ति कुशवाह

ND
अर्द्धवार्षिक परीक्षा थी सर पर और सारे दोस्त पढ़ाई में जुटे थे। मैंने तैयारी शुरु कर दी थी। तभी परीक्षा का टाइम टेबल आ गया। मैं स्कूल में टाइम टेबल नोट करना भूल गई और मैंने अपनी सहेली अनुराधा की कॉपी से टाइम टेबल नोट किया। इस तरह मैंने खूब अच्छे से पढ़ाई।

पहला पर्चा हिन्दी का था जो अच्छा गया और उससे मेरे आत्मविश्वास में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। हमारे स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जो अच्छे नंबर लाते थे उन्हें कक्षा में सबके सामने टीचर की तरफ से शाबाशी मिलती थी और इसी कारण मैं चाहती थी कि मैं सबसे ज्यादा नंबर लाऊँ। दूसरा पर्चा अँगरेजी का हुआ और इसके बाद रविवार की छुट्टी आ गई।

अगला पर्चा टाइम टेबल के मुताबिक मंगलवार को होना था और मैंने सोचा कि अब तो दो दिन की छुट्टी है तो आराम से तैयारी की जा सकती है।
  अर्द्धवार्षिक परीक्षा थी सर पर और सारे दोस्त पढ़ाई में जुटे थे। मैंने तैयारी शुरु कर दी थी। तभी परीक्षा का टाइम टेबल आ गया। मैं स्कूल में टाइम टेबल नोट करना भूल गई और मैंने अपनी सहेली अनुराधा की कॉपी से टाइम टेबल नोट किया।      


रविवार देर रात तक मैंने पढ़ाई की और सोमवार को जब मैं 8 बजे तक सो रही थी तभी फोन की घंटी बजी। मम्मी ने फोन पर कुछ सुना और मुझे चिल्लाते हुए कहा कि तृप्ति आज गणित का पेपर है और तू गई नहीं। यह सुनकर मैं बिस्तर पर से खड़ी हो गई और पूछा- क्या कह रही हो।

मैंने तुरंत अपनी सहेली अनुराधा के यहाँ फोन किया तो पता चला वो परीक्षा देने गई है। मैंने जल्दी से मुँह धोया और चाय तक पिए बिना स्कूल पहुँची। आधा घंटा लेट होने के बावजूद मैं परीक्षा में तो बैठ गई और पर्चा हो गया। बाद में पता चला कि थोड़ी सी जल्दबाजी में मैंने गलत टाइम टेबल नोट कर लिया था। तब से टाइम टेबल को लेकर मैं ज्यादा ही सतर्क रहती हूँ।
Show comments

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

बहराइच हिंसा का सच स्वीकारें

इस दीपावली अपने आउटफिट को इन Bangles Set से बनाएं खास, देखें बेस्ट स्टाइलिंग आइडियाज

गणेश शंकर विद्यार्थी : कलम से क्रांति लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि

मां लक्ष्मी के ये नाम बेटी के लिए हैं बहुत कल्याणकारी, सदा रहेगी मां की कृपा

दिवाली के शुभ अवसर पर कैसे बनाएं नमकीन हेल्दी पोहा चिवड़ा, नोट करें रेसिपी