हार को भी जीत में बदलो

संपादक की ‍चिट्‍ठी

Webdunia
सोमवार, 30 नवंबर 2009 (15:27 IST)
कभी-कभार किसी काम को करते हुए कुछ गड़बड़ हो जाती है। होती है ना? अनजाने में हुई गड़बड़ियों में धैर्य से काम लेने पर ऐसे में भी कोई रास्ता निकल ही आता है। मुश्किल आने पर सोच-विचारकर हार को जीत में बदला जा सकता है।

ऐसे टर्निंग प्वाइंट तभी आते हैं जब आप गलती सुधारने की कोशिश करते हैं। यह बात याद रहे कि हर हार से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। खेल के मैदान में दो टीमें खेलती हैं। जीतने वाली टीम का कप्तान तो आखिर में खुश रहता है पर हारने वाली टीम का कप्तान कहता है कि अगले मैच में हम अपनी कमियों को दूर करके जीतने की कोशिश करेंगे। जीतने की कोशिश ही तो जीत तक ले जाती है।

दो-चार कठिन सवाल आपसे हल नहीं होते। आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता। 2-3 बार प्रयास करें और उनकी प्रैक्टिस करें। 5 सवालों के बाद खुद-ब-खुद आप उन्हें आसानी से हल करने लग जाएँगे। ध्यान रखिए दोस्तों कक्षा के आम सहपाठी और अव्वल आने वाले विद्यार्थियों में बस यही फर्क होता है।

परिस्थितियाँ कितनी भी विषम हों। यदि आप घबराकर और सिर पकड़कर बैठ गए तो इससे काम नहीं चलेगा। जो हो गया उसे भूलकर अब आप आगे सोचें कि अब क्या हो सकता है। निश्चित रूप से कोई न कोई हल निकल आएगा। आज हम जितने भी उद्योगपति, फिल्म स्टार या किसी भी शख्सियत के बारे में पढ़ते हैं।

इनके बारे में जानने पर हमें पता लगता है कि एक समय में इन्होंने भी काफी संघर्ष किया है। यह कोई अपने पहले प्रयास में ही सफल होकर निरंतर आगे नहीं बढ़ते रहे। इन्होंने भी नाकामियों का सामना किया। असफलता का मुँह देखा। लेकिन फिर उसी तत्परता से उठ खड़े हुए और परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। याद है न कि हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

अपने घर को इन DIY वॉल हैंगिंग आइडियाज से सजाएं, घर की पुरानी दीवारें भी लगेंगी नई जैसी

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

Lipcare Tips : सर्दियों में घर पर बनाएं होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका