होली का त्योहार आ गया है। आप भी इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। इस त्योहार के बहाने दोस्तों को मनाने का बहुत अच्छा मौका आ गया है। आजकल आप घरों और बाजारों में एक गाना जरूर सुनते होंगे - ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं... गिले-शिकवे भूल कर दोस्तों दुश्मन भी गले मिल जाते है ं ’।
बच्चो! होली मित्रता का त्योहार है। ऐसे में आप भी नए मित्र बनाइए और जो दोस्त नाराज हो गए हैं, उनके घर जाइए और रंग लगाकर गले मिलिए। देखिए कैसे आपका रूठा दोस्त मान जाता है। हाँ रंग लगाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी को दु:ख न पहुँचे और उन्हें कोई हानि नहीं हो।