बच्चों से मुतअल्लिक़ छोटी-छोटी नज्में

Webdunia
घर में मेहमान आने वाला है
उसके स्वागत की देखो तैयारी
जैसे भगवान आने वाला है घर में

क्या से आँखों को खोलता भी है
तुमने पूछा था पहले दिन मुझसे
अब वो तुतला के बोलता भी है क्या ये

अपने चेहरे को ढाँकता बच्चा उफ वो कितना हसीन लगता है
माँ के आँचल से झाँकता बच्चा अपने चेहरे को

कितना सुंदर है, कितना प्यारा है
माँ के हाथों में खेलता बच्चा
चाँद के पास जैसे तारा है कितना सुंदर है

सबकी आँखों की रोशनी है तू
जब से तू खेलता है बगिया में
भीनी भीनी सी फैली खुशबू है सबकी

अपने नाती का मैं जोड़ा बनकर
खेलता हूँ मैं साथ में उसके
कभी बंदर कभी घोड़ा बनकर... अपने

उसका नौकर भी बनना पड़ता है
अपने बच्चे की हँसी के लिए
मुझको जोकर भी बनना पड़ता है उसका नौकर

ज़िंदगी भर का मेरा साथी है
सिर्फ बच्चा नहीं है वो मेरा
वो बुढ़ापे की मेरे लाठी है ज़िंदगी भर

प्यार ही प्यार है या उल्फ़त है
खुद पहलवान न घोड़ा बन जाए
एक बच्चे में इतनी ताकत है प्यार प्यार

दोस्त बच्चे तुम्हें बना लेंगे
आज तुम इनकी देखभाल करो
कल बुढ़ापे में ये संभालेंगे दोस्त

आकी ज़िंदगी संवारेंगे
कश्तियाँ जब पुरानी होंगी तो
पार बच्चे ही तो उतारेंगे आपकी

ज़िंदगी इनकी खूबसूरत है
आप दें ध्यान अपने बच्चों पर
बस यही वक्त की जरूरत है

इससे ज्यादा तो हम नहीं कहते
अपने बच्चों पे ध्यान दें वरना
दिन सदा एक से नहीं रहते

पढ़ने वो मेरे पास आते हैं
भाईचारे एकता का सबक
बच्चे मुझको पढ़ाके जाते हैं ये जो बच्चे...

ग़म को इस तरह झेलता हूँ मैं
जब ये हद से ज्यादा बढ़ जाए
साथ बच्चों के खेलता हूँ मैं ग़म को...

मैंने एक डॉक्टर को देखा है
प्यार करता है पहले बच्चों से
फिर मरीज़ों पे ध्यान देता है

बिन पढ़ों को तो हम पढ़ाएँगे
पास जिनके हैं डिगरियाँ लेकिन
उनको कैसे दिशा दिखाएँगे बिन पढ़ों

जो मिले उसके संग होती है
जिन्देगानी अज़ीज़ बच्चों की
जैसे पानी का रंग होती है.. जो मिले

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

सभी देखें

नवीनतम

वेलेंटाइन डे पर नवीन रांगियाल की प्रेम कविता : बादल हमारे लिए टहलते हैं

हग करने से मिलते हैं ये 6 बड़े फायदे, वैलेंटाइन वीक के इस खास दिन पर जानें एक हग कैसे बढ़ाता है प्यार और घटाता है स्ट्रेस?

वेलेंटाइन डे जोक: जब प्रेमिका ने दिया प्रेमी को यूट्यूब रोमांटिक डिनर का ऑफर

हिन्दी में वेलेंटाइन जोक्स : ऐसा हो वेलेंटाइन डे का गिफ्ट कि खुशी से पागल हो जाए

वेलेंटाइन डे पर हिन्दी में अनूठा निबंध