Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाल गीत : मुन्ना राजा

हमें फॉलो करें बाल गीत : मुन्ना राजा
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

मुन्ना राजा धरमपुरा के,
सचमुच के हैं राजा। 
जिसका चाहें ढोल बजा दें,
जिसका चाहें बाजा।
 
पांच बजे सोकर उठते हैं,
ब्रश मंजन करते हैं'
सारे काम फटाफट करके,
फिर कसरत करते हैं।
ताल ठोककर कहते हैं फिर,
कुश्ती लड़ले आजा।
 
कौन लड़े अब उस मोटू से,
सब डरते हैं भाई।
जो भी उससे लड़ा अभी तक,
सबने टांग तुड़ाई।
टांग देख लो कल्लूजी की,
टूटी ताजा-ताजा।
 
नाक तोड़ दी रामूजी की,
मोहनजी की जांघ।
काम सभी मुन्ना के होते,
बिलकुल ऊंट पटांग।
खुली छूट है सबसे कहते,
आजा हाथ तुड़ाजा।
 
शौक जिन्हें होता तुड़वाता,
हाथ पैर मुन्ना से,
लट्टू जैसा उन्हें घुमा वह,
देता गन्नाके।
कहता है जिसको पिटना हो,
खुला हुआ दरवाजा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए अध्ययन से खुल सकती है पार्किंसन के उपचार की राह