Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाल कविता : जय हनुमान बजरंग बली

हमें फॉलो करें बाल कविता : जय हनुमान बजरंग बली

अंशुमन दुबे (बाल कवि)

Hanuman n Kids
 
जय हनुमान बजरंग बली
अंजनी के लाल पवन सुत नाम तुम्हारा।
जय महावीर हे महाबली
रामभक्ति ही मुख्य काम तुम्हारा।  
बुद्धि, मति के तुम हो स्वामी
कृपा करो हे अंतर्यामी।
बल शक्ति के तुम हो दाता
पराक्रम के तुम ही विधाता।
 
लक्ष्मण के तुमने प्राण बचाए
पूंछ से अपनी लंका जला आए।
भक्त करे प्रभु गुण गान तुम्हारा
हनुमान करो कल्याण हमारा।
 
भूत-पिशाच सब डर-डर भागे,
भक्त को न कोई कष्ट सतावे।
बुराई तनिक भी टिक न पावे।,
वीर हनुमान का नाम जब आवे।
 
भक्त रहे ना कोई दुखियारे,
दीन-दुखी के तुम रखवारे।
जहां-जहां तुमने पैर पसारे,
कर दिए रोशनी के उजियारे।
 
भक्तों के सभी कष्ट निवारे,
सदा रहो तुम राम दुलारे।
सफल करो हर काज हमारा,
सभी युगों में है राज तुम्हारा।
 
तुम्हारी शरण में ना अब भय।
बोलो सियावर रामचन्द्र की जय।
 
सौजन्य से - साभार- छोटी-सी उमर (कविता संग्रह)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चों की धार्मिक कहानी : हनुमानजी की व्रतकथा