Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीत ऋतु पर बालगीत : शीतलहर के उग गए पर...

हमें फॉलो करें शीत ऋतु पर बालगीत : शीतलहर के उग गए पर...
webdunia

प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सरक-सरककर, सर-सर-सर,
शीतलहर के उग गए पर।
 
चारों तरफ धुंध दिन में भी,
कुछ भी पड़ता नहीं दिखाई।
मजबूरी में बस चालक ने,
बस की मस्तक लाइट जलाई।
 
फिर भी साफ नहीं दिखता है,
लगे ब्रेक करते चीं-चीं स्वर।
विद्यालय से जैसे-तैसे,
सी-सी करते हम घर पाए।
 
गरम मुंगौड़े आलू-छोले,
अम्मा ने मुझको खिलवाए।
सर्दी मुझे हो गई भारी,
बजने लगी नाक घर-घर-घर।
 
अदरक वाली तब अम्मा ने, 
मुझको गुड़ की चाय पिलाई।
मोटी-सी पश्मीनी स्वेटर,
लंबी-सी टोपी पहनाई।
 
ओढ़ तानकर सोए अब तक,
पापा को है हल्का-सा ज्वर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रंग-बिरंगी पतंगों पर कविता