गणेश जी की सूँड

Webdunia
उम्मेद सिंह बैद 'साधक'

WD
WD
अच्छा तो सुप्रिया रानी, क्या तुम बतला सकती
गणेश जी के सिर पर, लंबी सूंड कहाँ से आती? ।1।

बड़ा भाई कार्तिक तो बिल्कुल सीधा सादा वीर
तारकासुर का वध करता है, कार्तिकेय प्रवीर ।2।

चलो सुनाता हूँ तुमको, मंगल-मूर्ति की गाथा
नर शरीर पर कैसे आया था, हाथी का माथा ।3।

पार्वती का नन्हा सा गणेश, आंगन में खेले
माता हँसकर बोली, तू मुझको पहरे में ले ले ।4।

देख, ध्यान रखना कोई, मुझसे पूछे बिन घर में
पैर नहीं रख पाए सुनना, आज मेरा आंगन में ।5।

माँ की आज्ञा पाकर बालक दरवाजे पर बैठा
अपने सारे हथियारों को, साथ में लेकर बैठा ।6।

योगायोग से उसी समय, शिवजी खुद आए घर पर
बालक बोला, माँ को पूछकर, घुसना घर के अंदर ।7।

पहले तो आश्चर्य हुआ, फिर शिवजी हुए नाराज
हठी गणेश अपनी जिद्‍दी से, तब भी न आया बाज ।8।

शिवजी ने क्रोधित होकर, अपना त्रिशूल चलाया
बालक का कट गया शीश, तब होश पिता को आया ।9।

हल्ला सुनकर पार्वती भी दरवाजे पर आई
कटा शीष देख बालक का, गुस्से से चिल्लाई ।10।

मेरे बेटे को वापस जिन्दा करना ही होगा
चाहे कुछ भी करें इसे वापस लौटाना होगा ।11।

देखा तो धड़कन जारी थी, लेकिन मस्तक चूर
यह वापस तो जुड़ नहीं सकता, हर कोई मजबूर ।12।

शिवजी बोले नंदी से, तुम जल्दी दौड़ के जाओ
सामने जो भी मिले, उसी का मस्तक काट के लाओ ।13।

नंदी ने देखा हाथी का प्यारा बच्चा एक
फौरन गर्दन काटी उसकी, देर ना की क्षण एक ।14।

शल्य-क्रिया से शिवजी ने, मस्तक को धड़ से जोड़ा
जल्दी की, साँसें चलने तक, पूरा ठीक से जोड़ा ।15।

शल्य क्रिया का चमत्कार, सारी दुनिया में पहला
यह गणेश देवों का राजा, पूजित सबसे पहला ।16।

पढ़े-लिखों के गुरु हैं गणपति, बुद्धिदायक देव
हाथी का मस्तक, नर-तन है, वे देवों के देव ।17।

सुनो सुप्रिया! जानवरों को बुद्धिहीन मत समझो
उनकी सूझ तेज मानव से, पक्की बात है समझो ।18।

गणपति और मारुति, दोनों देते हमको सीख
पशु मानव से बेहतर होते, सीख सके तो सीख ।19।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

Vastu Tips: घर के वास्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है या नहीं?

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

सभी देखें

नवीनतम

Valentine Week 2025 Celebration Ideas : भारत की ये 5 सबसे रोमांटिक जगहों पर पार्टनर संग मनाएं प्यार का त्यौहार

कौन हैं प्रज्ञानंद? विश्व चैम्पियन डी गुकेश को हराया, जानिए 19 साल के युवा खिलाड़ी की प्रेरक कहानी

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद

जल्दी करना है वेट लॉस तो फॉलो करें ये मैजिक रूल्स, रिजल्ट देखकर लोग करेंगे तारीफ