फनी कविता : बात नहीं यह ठीक पिताजी

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
बुधवार, 20 अगस्त 2014 (11:22 IST)
FILE


पापाजी यह क्या करते हो,
मम्मीजी से क्यों लड़ते हो।

मम्मी रोज सुबह उठ जातीं।
साफ-सफाई में लग जातीं।
चाय-नाश्ता रोज बनातीं।
बड़े प्रेम से हमें खिलातीं।
आप पिताजी क्या करते हो?
उठकर बस पेपर पढ़ते हो।

मम्मी रोज बनातीं खाना।
बच्चों को धोना-नहलाना।
लंच बॉक्स तैयार करातीं।
उनके बस्ते भी जमवातीं।
ऑफिस जाने वापस आने,
में तुम दिन पूरा करते हो।

घर का बजट बनातीं मम्मी।
रूखा-सूखा खातीं मम्मी।
सबका ध्यान सदा वह रखतीं।
अपने लिए कुछ नहीं करतीं।
फिर भी बात जरा सी हो तो,
जड़ के सहित उखड़ पड़ते हो।

सुबह-शाम करते हो किलकिल।
बात तुम्हें समझाना मुश्किल।
अपनी बात सदा मनवाना।
उजले दिन को रात बताना।
मम्मीजी की बात-बात पर‌,
नहले पर दहला जड़ते हो।

बात नहीं यह ठीक पिताजी।
अब छोड़ो यह लीक पिताजी।
मम्मी का भी कहना मानो।
उनके दुख-सुख को भी जानो।
उनकी कड़ी तपस्या के ही,
मीठे मीठे फल चखते हो।
Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

सेक्युलर शब्द भारत में धर्म की अवधारणा से मेल नहीं खाता

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?