बाल कविता : बुलडोजर ने धूम मचाई

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
चर्र-चर्र चें-चें खट-खट का,
दिया नाद जब मुझे सुनाई।
दौड़ पड़ा मैं यही देखने,
यह आवाज कहां से आई।

बाहर देखा अजब नजारा,
लोगों की दी भीड़ दिखाई।
मेरे घर के ठीक सामने,
बुलडोजर ने धूम मचाई।

हरे-भरे कुछ पेड़ लगे थे,
फूल-फलों से लदे-फदे थे।
जेठे स्याने कुछ थे कुछ के,
अभी दूध के दांत गिरे थे।
उनकी की भरपूर पिटाई।
बुलडोजर ने धूम मचाई।

कुछ के हाथ-पैर छांटे थे,
गए स्वर्ग कुछ सिर कटवाके।
किंतु मुकद्दर वाले थे कुछ,
खड़े रह गए पूंछ दबा के।
किसी तरह से जान बचाई,
बुलडोजर ने धूम मचाई।

लोग कह रहे सड़क बनेगी,
मिट्टी गर्द गुबार हटेगी।
बाल वाटिका फूलों वाली,
आज हटेगी अभी हटेगी।
देखो तो यह बेशरमाई।
बुलडोजर ने धूम मचाई।

एक काटकर चार लगाएं।
कागज पर नेता चिल्लाएं।
' पेड़ हमारे जीवन दाता,
पेड़ बचाएं पेड़ बचाएं।'
बातों में पर नहीं सचाई।
बुलडोजर ने धूम मचाई।

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?