मजेदार कविता : पॉकेट खर्च

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
बच्चों,
हम जब छोटे थे तो हमारे पूज्य पिताजी रोज चार आने पॉकेट खर्च के नाम से देते थे। हम बहुत खुश थे क्योंकि दो आने का एक गिलास गरमा-गरम‌ दूध और दो आने की एक पाव गरम जलेबी मिल जाती थी। समय बदला दुनिया बदली और फिजा बदल गई किंतु पुराने जमाने के पापा न‌हीं बदले इतनी मंहगाई में भी पॉकेट खर्च केवल एक रुपए। भला बताओ क्या होगा एक रुपए में। एक नन्हीं अपनी मां से शिकायत कर रही है और‌ मांग कर रही है पॉकेट खर्च बढ़ाने की। तुम्हारे मम्मी-पापा भला कितना देते हैं हमें बताना। हम तुम्हारा पॉकेट खर्च बढ़ाने की जरूर सिफारिश करेंगे।

FILE

पॉकेट खर्च बढ़ा दो मम्मी
पॉकेट खर्च बढ़ा दो पापा

एक रुपए में तो पापाजी
अब बाजार में कुछ न आता।

एक रुपए में तो मम्मीजी
चॉकलेट तक न मिल पाती
इतने से थोड़े पैसे में
भूने चने मैं कैसे लाती।

ब्रेड मिल रही है पंद्रह में
और कुरकुरे दस में आते
एक रुपए की क्या कीमत है
पापाजी क्यों समझ न पाते।

पिज्जा है इतना महंगा है कि
तीस रुपए में आ पाता है
एक रुपया रखकर पॉकेट में
मेरा तन-मन शर्माता है।

आलू चिप्स पांच में आते
और बिस्कुट पॅकैट दस में
अब तो ज्यादा चुप रह जाना
रहा नहीं मेरे बस में।

न अमरूद मिले इतने में
न ही जामुन मिल पाए
एक रुपए में प्रिय मम्मीजी
आप बता दो क्या लाएं।

मुझको खाना आज जलेबी
मुझको खाना रसगुल्ला
इतने से पैसों में बोलो
क्या मिल पाए आज भला।

तुम्हीं बता दो अब मम्मीजी
कैसे पॉकेट खर्च चले
समझा दो थोड़ा पापा को
उधर न मेरी दाल गले

कम से कम दस करवा दें
इतने से काम चला लेंगे
एक साल तक प्रिय मम्मीजी
कष्ट आपको न देंगे।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

लबों पर उसके कभी बद-दु'आ नहीं होती, मदर्स डे पर भावुक कर देंगे मां की ममता का बखान करते ये शेर

रिलेशनशिप में फील हो रहा है अकेलापन? जानिए ये 5 बड़े संकेत जो बताते हैं कि आपका रिश्ता भी है साइलेंट डाइवोर्स का शिकार

पनीर बना दुनिया का सबसे घटिया फूड, 80% सैंपल फेल, जानिए कैसे बचें मिलावट के धोखे से

शिवलिंग मुद्रा क्या है? क्या सच में बॉडी के लिए है फायदेमंद? जानिए इस पॉवरफुल योग मुद्रा के बारे में

कितने सच हैं यूरीन थेरेपी से इलाज के दावे, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

सभी देखें

नवीनतम

गर्मी में फटे होठों के लिए बेस्ट है ये होममेड लिप बाम, जानिए बनाने का तरीका

सिर दर्द को मिनटों में दूर करेंगे ये 5 योगासन, जानिए इन्हें करने का आसान तरीका

कुंडलियां छंद : मांग भरा सिंदूर

poem on operation sindoor : सिंदूर का प्रतिशोध

बिटिया को दीजिए पृथ्वी से प्रभावित ये खूबसूरत नाम, व्यक्तित्व बनेगा धरती की तरह महान