शिक्षाप्रद कहानी : मिलो और मुस्कुराओ

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
आखिर जिस बात का अंदेशा था वही हुआ। रमाकांत की म्रृत्यु के बाद उनके दोनों बेटों में ठन गई। मां रेवती के लाख समझाने पर भी राधाकांत पिताजी की जायदाद के बंटवारे की बात करने लगा।

छोटा बेटा कृष्णकांत‌ वैसे तो खुलकर कुछ नहीं कह रहा था, परंतु बड़े भाई के व्यवहार से दुखी होकर उसने भी बंटवारे के लिए हामी भर दी। मकान का बंटवारा हो गया।

FILE


चार-चार कमरे दोनों के हिस्से में आए। पीछे के आंगन के बीचों-बीच दीवाल खड़ी होने लगी। सामने के बरामदे को भी दो हिस्सों में बांटने के लिए मिस्त्री काम पर लगा दिया गया।

ऊपर का एक कमरा जो रमाकांत का स्टडी रूम था, बंटने के लिए शेष रह गया था। दोनों भाई ऊपर पहुंचे, जहां दो अलमारियां रखी थीं। अलमारियों और उस कमरे का बंटवारा कैसे हो, इस पर विचार हो रहा था। कृष्णकांत ने देखा कि पिताजी की एक अलमारी पर लिखा था 'मिलो' और दूसरी पर लिखा थ ा ' मुस्कुराओ'।


FILE


उसे कुछ अजीब सा लगा, इसका मतलब क्या है वह सोचने लगा। वैसे तो बचपन से ही दोनों भाइयों में आपस में बहुत स्नेह था, किंतु जैसे कि आजकल आम बात हो गई कि विवाह के बाद‌ परिवारों में फूट पड़ जाती है, रमाकांत के बेटों के विवाह के बाद उनके परिवार को भी किसी आसुरी शक्ति की नजर लग गई थी।

रोज कलह होने लगी। मनमुटाव बढ़ने लगा, जो चाय की प्याली में तूफान की तरह था। पिताजी के रहने तक अंगारे राख में दबे रहे, किंतु उनके जाने के बाद लावा फूट पड़ा था।

कृष्णकांत बोला- भैया, मैं 'मिलो' वाली अलमारी लूंगा’। 'ठीक है तो मैं 'मुस्कुराओ' वाली ले लेता हूं।' राधाकांत कुछ सोचते हुए और मुस्कुराते हुए बोला।


FILE


' बहुत दिन बाद आपके चेहरे पर मुस्कान देख रहा हूं भैया, कितने अच्छे लग रहे हैं आप मुस्कुराते हुए।' कृष्णकांत ने हंसते हुए कहा।

राधाकांत को हंसी आ गई। 'पिताजी ने अलमारियों पर यह क्यों लिखवाया, समझ में नहीं आया।'
वह कुछ सोचते हुए बोला- 'मिलकर रहेंगे तभी तो मुस्कराएंगे।' यही तो मतलब हुआ।

कृष्णकांत जोर से खिलखिलाकर हंसने लगा और बड़े भाई के गले लग गया। राधाकांत भी मोम की तरह पिघल गया।

' पिताजी के विचार कितने ऊंचे थे' वह इतना ही कह सका। आंगन और बरामदे की आधी बन चुकी दीवारों को गिरा दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

घर में सुख-समृद्धि के लिए 10 ज्योतिष टिप्स और उपाय

Hindi diwas 2025 Speech: हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने के लिए ऐसे करें की तैयारी

gold import rules: विदेश से कितना सोना ला सकते हैं ड्यूटी-फ्री, जानिए पुरुषों और महिलाओं के लिए क्या हैं कस्टम के नियम

Hair Care: बालों और स्कैल्प के लिए कॉफी कितनी फायदेमंद है? जानें पूरे फायदे और नुकसान

समाज में लिव-इन रिलेशन को लेकर क्यों बढ़ा आकर्षण, जानिए शादी के बिना साथ रहने के फायदे, नुकसान और कानूनी पहलू

सभी देखें

नवीनतम

शरीर में खून की कमी होने पर आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानिए समाधान

Kshamavani Parv 2025: आध्यात्मिक वीरता का प्रतीक क्षमावाणी पर्व, जानें परंपरा, धार्मिक महत्व और उद्देश्य

Teacher Day 2025: आदर्श शिक्षक की पहचान- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देश में हर तीसरी मौत के पीछे हार्ट अटैक, रिपोर्ट में सामने आई डरावनी तस्वीर, क्‍या कहा डॉक्‍टरों ने?

गजब टीचर की अजब कहानी, मिलते हैं फिल्मी शिक्षकों से...