औद्योगिक सुरक्षा में कैरियर

पूनम

Webdunia
ND
औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के हजारों रास्ते खोल दिए हैं। कस्बों, छोटे-बड़े शहरों में तेजी से बढ़ते औद्योगिक प्रतिष्ठानों की संख्या ने युवाओं को और ज्यादा मौके उपलब्ध कराए हैं। औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि विधिवत प्रशिक्षण लिया जाए। राजधानी दिल्ली में इसके लिए कई संस्थान हैं। इनमें से एक सेंटर फॉर फायर सेफ्टी एंड इंजीनियरिंग भी युवाओं को इसके लिए तैयार कर रहा है ।

संस्थान के प्रमुख अधिकारी जैड एस लाकड़ा बताते हैं कि यह संस्थान फरवरी 2008 में शुरू किया गया था। युवाओं का रुझान इतना ज्यादा है कि सभी कक्षाएं फुल चलती हैं। यहां औद्योगिक सुरक्षा व अग्नि सुरक्षा से संबंधित किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने वालों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है।

दिल्ली सरकार के तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध इस कॉलेज की खासियत है कि यहां पढ़ाई व प्रशिक्षण के लिए आने वालों के लिए यहां कंप्यूटर लैब, प्रोजेक्टर ओरिएंटिड सुविधाएं, कांफ्रेंस रुम, बुक बैंक, ठहरने के लिए हॉस्टल आदि की सुविधाएं मौजूद हैं। इसके साथ आउटडोर प्रेक्टिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी है।

वे बताते हैं कि हमारे यहां पिछले बैचों में शिक्षण-प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, आईपीजीसीएल, एनडीएमसी, होटल अशोक और एयरपोर्ट हैदराबाद में सफलता पूर्वक काम कर रहे हैं। आज हर क्षेत्र में प्रतिष्पर्धा बढ़ गई है। अतः फायर और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी विधिवत शिक्षित होने की जरूरत है। वह बताते हैं कि कई कोर्स में बाजार की वर्तमान जरूरतों के मुताबिक बदलाव भी किए गए हैं। इनके द्वारा अभ्यर्थियों को रोजगार पाने में आसानी होती है।

कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट (एक साल)

- सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग (6 माह)

- सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर एंड सेफ्टी (3 माह)

- जूनियर सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर एंड सेफ्टी (6 माह)

पता
बी-12, सेक्टर-23, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास, द्वारका, नई दिल्ली-45, फोनः 9811110534, 32085353-54

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिलायंस फाउंडेशन का प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर 2 दिवसीय सम्मेलन

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, मेरा सपना हुआ साकार