जानिए गुजरात यूनिवर्सिटी को

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
गुरुवार, 3 मई 2012 (16:54 IST)
FILE
3 नवंबर 1949 को अहमदाबाद में स्थापित गुजरात यूनिवर्सिटी में लाखों स्टूडेंट्‍स पढ़ रहे हैं। यहां कई ऐसे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स/ डिप्लोमा करवाए जा रहे हैं, जो देश में चुनिंदा शहरों में ह‍ी उपलब्ध हैं।

लगभग 260 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली गुजरात यूनिवर्सिटी से 250 से ज्यादा कॉलेज/इंस्टिट्यूट्स एफिलिएटेड हैं। यहां के 221 पीजी सेंटर्स में 34 से ज्यादा पीजी डिर्पाटमेंट्‍स हैं। इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में सवा दो सौ से ज्यादा फेकल्टीज़ हैं, जबकि सात सौ से ज्यादा नॉन टेक्निकल स्टाफ है।

गुजरात की सबसे पुरानी इस यूनिवर्सिटी में लॉ, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्‍स, फाइनेंस, लैंग्वेज, मेडिकल, इंजीनियरिंग के कई प्रोफेशनल कोर्स संचालित किए जाते हैं।

गुजरात यूनिवर्सिटी के मुख्य इंस्टिट्यूट्स-

फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री- यह इंस्टिट्यूट स्पेस रिसर्च के नेशनल सेंटर में शुमार होता है, जहां स्पेस और एलायड साइंस पर रिसर्च की जाती है। डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस इस इंस्टिट्यूट को एस्ट्रोनोमी, एस्ट्रोफिजिक्स, प्लेनेट्री एटमोसफियर, एरोनॉमी अर्थ साइंस और सोलर सिस्टम से संबंधित रिसर्च में मदद करता है।

इंटर यूनिवर्सिटी यूजीसी सेंटर्स- इसके अंतर्गत इनफोर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर, एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर आते हैं। मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर देश के नामी रिसर्च सेंटर्स में शुमार किया जाता है। यहां इंटर यूनिवर्सिटी यूजीसी सेंटर की स्थापना यूजीसी ने 1991 में की। एकेडमिक, लाइब्रेरी और रिसर्च इंफोर्मेशन शेयर करने के उद्देश्य से इस सेंटर की स्थापना की गई।

मास्टर्स कोर्स- गुजरात यूनिवर्सिटी में लॉ, ‍फिलॉसफी, कॉमर्स, एजुकेशन, कंप्यूटर्स एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फॉर्मेसी, डेवेलपमेंट कम्यूनिकेशन, फिजिकल एजुकेशन में बैसिक के अलावा मास्टर्स डिग्री के लिए कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्स करवाए जा‍ते हैं, जो देश के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हैं।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?