Hanuman Chalisa

टेक्निकल राइटिंग में संवारें कैरियर

जयंतीलाल भंडारी

Webdunia
ND
टेक्निकल राइटिंग मूलतः वैज्ञानिक और तकनीकी सूचनाओं को सरल और साधारण शब्दों में प्रस्तुत करने की एक अद्भुत कला है, जिससे साधारण व्यक्ति भी उन जटिल तकनीकी सूचनाओं को समझ सके तथा उनका आसानी से उपयोग कर सके। टेक्निकल राइटिंग को सूचनाओं की डिजाइनिंग तथा पैकेजिंग का विज्ञान भी कहा जाता है जिसे किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति हेतु तैयार किया जाता है। यह एक विस्तृत क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, प्रोपोजल राइटर, कॉपी राइटर इत्यादि कार्य आते हैं।

गौरतलब है कि टेक्निकल राइटर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ संवाद स्थापित कर तकनीकी भाषाओं और मैनुअल्स को आसानी से समझने लायक शब्दों में रूपांतरित करते हैं। ऐसे में टेक्निकल राइटरों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यदि आपमें रचनात्मक प्रतिभा के साथ-साथ नई तकनीकों को सीखने में रुचि है तो यह एक ऐसा ही क्षेत्र है। यहां आपकी मेहनत और योग्यता को भुनाने के उजले अवसर उपलब्ध हैं।

सामान्यतः टेक्निकल राइटर का कार्य तकनीकी तथा वैज्ञानिक सूचनाओं का साधारण शब्दों में रूपांतरण करना होता है। इसके अलावा प्रोडक्ट्स इंस्ट्रक्शन, वेब पेज, टेक्निकल रिपोर्ट, कैटलॉग, ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन, हेल्प सिस्टम, कार्पोरेट और मार्केटिंग डॉक्यूमेंट, ब्रोशर, असेंबली इंस्ट्रक्शन, लैब रिपोर्ट आदि भी तैयार करने की जिम्मेदारी टेक्निकल राइटरों की ही होती है। इसके साथ-साथ यह इंजीनियरों, वैज्ञानिकों तथा टेक्निकल प्रोफेशनलों को भी उनकी रिपोर्ट-तैयार करने में सहायता प्रदान करते हैं।

अंग्रेजी, भौतिकी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर या पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी युवाओं के लिए इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के चमकीले अवसर उपलब्ध हैं। विज्ञान के स्नातक छात्र भी इसे कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। टेक्निकल राइटिंग के क्षेत्र में अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान बहुत जरूरी है। वर्तमान में ऐसे विशेषज्ञों के लिए कैरियर की काफी संभावनाएं हैं तथा यह एक प्रतिष्ठापूर्ण कैरियर का विकल्प बन गया है।

टेक्निकल राइटर का कोर्स करने के उपरांत इन विशेषज्ञों की नियुक्ति टेक्निकल राइटर या कम्य ूनिकेटर के पद पर की जाती है। टेक्निकल राइटरों की नियुक्ति प्रमुख रूप से आईटी उद्योग में की जाती है। इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, फार्मास्युटिकल्स, टेल ीकम्य ूनिकेशन पब्लिशिंग उद्योगों में भी ऐसे विशेषज्ञों की नियुक्तियां बड़े पैमाने पर की जाती हैं। टेक्निकल राइटिंग के क्षेत्र में आकर्षक वेतन मिलता है तथा अनुभव के साथ वेतन में भी निरंतर बढ़ोतरी होती जाती है।

यहां से करें कोर्स
1. टेक्नोराइटर, पूना

2. आईआईटी, दिल्ली

3. डॉक्यूमेंटेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरु

4. टीएएससी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई

5. डिपार्टमेंट ऑफ कम्य ूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पूना यूनिवर्सिटी, पूना।

Show comments

जरूर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री शिवराज की क्‍यों बढ़ाई सुरक्षा, आखिर क्‍या है खतरा?

हसीन मस्‍तान को किसका डर, डॉन हाजी मस्‍तान की बेटी ने क्‍यों मांगी पीएम मोदी और होम मिनिस्‍टर शाह से मदद?

फेड रेट कट ने बदली बाजार की चाल, निवेशकों ने दिखाया उत्साह, कैसा रहेगा दिसंबर का तीसरा हफ्ता

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष होंगे पंकज चौधरी, घोषणा रविवार को

ग़ाज़ा में सर्दी की बारिश से बिगड़े हालात, पश्चिमी तट में निर्माण कार्य पर चिंता

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में दिसंबर और जनवरी में होगी सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वॉयस ओवर के लिए ऑनलाइन जॉब कैसे सर्च करें?

MP में पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए पूरा प्रोसेस

UPSC प्रमुख पहली बार टाउन हॉल के जरिए अभ्यर्थियों से करेंगे बातचीत

17 फरवरी से शुरू हो सकते हैं CBSE एग्जाम, 10वीं-12वीं की Tentative Datesheet जारी