टेक्निकल राइटिंग में संवारें कैरियर

जयंतीलाल भंडारी

Webdunia
ND
टेक्निकल राइटिंग मूलतः वैज्ञानिक और तकनीकी सूचनाओं को सरल और साधारण शब्दों में प्रस्तुत करने की एक अद्भुत कला है, जिससे साधारण व्यक्ति भी उन जटिल तकनीकी सूचनाओं को समझ सके तथा उनका आसानी से उपयोग कर सके। टेक्निकल राइटिंग को सूचनाओं की डिजाइनिंग तथा पैकेजिंग का विज्ञान भी कहा जाता है जिसे किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति हेतु तैयार किया जाता है। यह एक विस्तृत क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट, इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर, प्रोपोजल राइटर, कॉपी राइटर इत्यादि कार्य आते हैं।

गौरतलब है कि टेक्निकल राइटर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ संवाद स्थापित कर तकनीकी भाषाओं और मैनुअल्स को आसानी से समझने लायक शब्दों में रूपांतरित करते हैं। ऐसे में टेक्निकल राइटरों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। यदि आपमें रचनात्मक प्रतिभा के साथ-साथ नई तकनीकों को सीखने में रुचि है तो यह एक ऐसा ही क्षेत्र है। यहां आपकी मेहनत और योग्यता को भुनाने के उजले अवसर उपलब्ध हैं।

सामान्यतः टेक्निकल राइटर का कार्य तकनीकी तथा वैज्ञानिक सूचनाओं का साधारण शब्दों में रूपांतरण करना होता है। इसके अलावा प्रोडक्ट्स इंस्ट्रक्शन, वेब पेज, टेक्निकल रिपोर्ट, कैटलॉग, ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन, हेल्प सिस्टम, कार्पोरेट और मार्केटिंग डॉक्यूमेंट, ब्रोशर, असेंबली इंस्ट्रक्शन, लैब रिपोर्ट आदि भी तैयार करने की जिम्मेदारी टेक्निकल राइटरों की ही होती है। इसके साथ-साथ यह इंजीनियरों, वैज्ञानिकों तथा टेक्निकल प्रोफेशनलों को भी उनकी रिपोर्ट-तैयार करने में सहायता प्रदान करते हैं।

अंग्रेजी, भौतिकी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर या पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी युवाओं के लिए इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के चमकीले अवसर उपलब्ध हैं। विज्ञान के स्नातक छात्र भी इसे कैरियर के रूप में अपना सकते हैं। टेक्निकल राइटिंग के क्षेत्र में अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान बहुत जरूरी है। वर्तमान में ऐसे विशेषज्ञों के लिए कैरियर की काफी संभावनाएं हैं तथा यह एक प्रतिष्ठापूर्ण कैरियर का विकल्प बन गया है।

टेक्निकल राइटर का कोर्स करने के उपरांत इन विशेषज्ञों की नियुक्ति टेक्निकल राइटर या कम्य ूनिकेटर के पद पर की जाती है। टेक्निकल राइटरों की नियुक्ति प्रमुख रूप से आईटी उद्योग में की जाती है। इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, फार्मास्युटिकल्स, टेल ीकम्य ूनिकेशन पब्लिशिंग उद्योगों में भी ऐसे विशेषज्ञों की नियुक्तियां बड़े पैमाने पर की जाती हैं। टेक्निकल राइटिंग के क्षेत्र में आकर्षक वेतन मिलता है तथा अनुभव के साथ वेतन में भी निरंतर बढ़ोतरी होती जाती है।

यहां से करें कोर्स
1. टेक्नोराइटर, पूना

2. आईआईटी, दिल्ली

3. डॉक्यूमेंटेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरु

4. टीएएससी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई

5. डिपार्टमेंट ऑफ कम्य ूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पूना यूनिवर्सिटी, पूना।

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

अब UPSC फेल होकर भी मिलेगी सरकारी और प्राइवेट नौकरी, जानिए प्रतिभा सेतु योजना कैसे बनेगी सफलता का नया मार्ग

आपको 'दिमाग से पैदल' बना रहा है ChatGPT, जानिए AI पर इस लेटेस्ट रिसर्च में क्या हुआ खुलासा