सैर-सपाटा और कैरियर की राह

पूजा डबास

Webdunia
ND
पिछले कुछ सालों से पर्यटन के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाएं बढ़ी हैं। चाहे वह सरकारी विभाग हो या निजी सेक्टर इस क्षेत्र में अब कैरियर के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। यही वजह है कि अब युवाओं का रूझान इस ओर अधिक बढ़ रहा है। अगर आप भी घूमने-फिरने के बेहद शौकीन हैं और अपने इस शौक के साथ अलग-अलग पर्यटन स्थलों की अच्छी जानकारी भी रखते हैं तो आपके लिए कैरियर का यह बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

इस क्षेत्र में कैरियर के कई विकल्प मौजूद हैं। मसलन आप ट्रेवल ऑपरेटर बन सकते हैं। इससे इतर किसी एंजेसी, होटल, एयरलाइन, टूरिस्ट गाइड, कारगो कंपनी आदि में भी काम तलाश सकते हैं।

योग्यता
12 वीं के बाद आप इस कैरियर को सीधे तौर पर अपना सकते हैं। आप चाहें तो इसमें बैचलर डिग्री ले सकते हैं। वहीं इसमें अब मास्टर डिग्री भी होती है जिसमें आपका स्नातक किसी भी विधा का हो सकता है। उसके बाद आपको प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार की प्रकिया से होकर गुजरना होगा। इससे अतिरिक्त कई संस्थान इसमें डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं ।

संभावनाएं
इस क्षेत्र में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। पर्यटन विभाग से इतर आप एयरलाइन, टूर ऑररेटर, ट्रेवल एंजेसी, होटल, ट्रांसपोर्ट आदि में काम तलाश सकते हैं। इससे इतर सरकारी संगठन में भी समय-समय पर कई तरह की पर्यटन से जुड़ी नौकरियां निकलती हैं लेकिन उसके लिए ट्रेवल एंड टूरिज्म में डिग्री होना अनिवार्य है ।

वेतन
इस क्षेत्र में आप अच्छा काम सकते हैं बशर्ते आपके पास अच्छा अनुभव हो । इससे इतर आपके और आपके परिवार वालों के लिए कहीं भी घूमने-फिरने में भी भारी छूट हो जाती है। शुरुआती तौर आप 10 से 15 हजार किसी भी कंपनी में आसानी से कमा सकते हैं। इसके बाद आपका अनुभव आपका साथ देगा।

ND
गुण
ट्रेवल एंड टूरिज्म में कदम रखने के लिए आपको अलग-अलग जगहों की जानकारी, लोगों से संपर्क साधने की कला, मिलनसार, निर्णय लेने की कला, असीम धैर्य होना अनिवार्य है। कई बार आपका क्लाइंट आपसे नाराज हो जाता है। ऐसे में आपको अपने गुस्से पर काबू रख उसकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करना है। इससे अलावा विदेशी भाषा का ज्ञान आपके लिए इस क्षेत्र में बहुत सहायक है।

संस्थान

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनजमेंट,
प्लॉट नं-44, शास्त्री नगर, गणपति मंदिर, वेस्ट मुंबई, थाणे, महाराष्ट्र-401202, संपर्क करें - 0250-3291936, 2347833

- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म,
एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस, सेक्टर -125, नोएडा।
संपर्क करें - 01208392000

- केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्ट्डीज,
रेजीडेंसी कंपाउंड, तिरूअनंतपुरम, केरल, इंडिया-695014
संपर्क करें - 91-471-2329468, 91-471-2339178

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?