उनका वॉशरूम किस तरह से होता होगा? उनके सोने का बेड कैसा रहता है? ये सवाल हर व्यक्ति के मन में रहते हैं। इन्हीं सब सवालों का जवाब दिया है दो बार अंतरिक्ष यात्रा कर चुकीं सुनीता विलियम्स ने। 47 वर्षीय सुनीता ने 322 दिन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में बिताए हैं।
सबसे लंबा स्पेस वॉक करने का रिकॉर्ड सुनीता विलियम्स के नाम पर है। उन्होंने अपनी स्पेस यात्रा का करी ब 8 मिनट का वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष यात्री की दिनचर्या को बताया है।
आगे पढ़ें, कैसी रहती है एक अंतरिक्ष यात्री की लाइ फ