वैज्ञानिकों ने एक गोल्डन ब्राउन हेयर सैम्पल का परीक्षण किया था, जिसे 40 वर्ष पहले भारत में मारा गया था। इसका डीएनए वास्तव में पोलर बीयर के उस फॉसिल से मेल खाता है जो कि 40 हजार वर्ष से भी पहले पाया जाता था। दुनिया के अन्य स्थानों पर वैज्ञानिकों ने कथित तौर पर बिगफुट, येती या अन्य ऐसे ही प्राणियों के कहे जाने वाले 30 हेयर सैम्पल्स का डीएनए टेस्ट किए और बताया कि ये भालुओं, घोड़ों और एक साही तक के हैं, लेकिन किसी कपि जैसे प्राणी के नहीं हैं। साथ ही, ऐसे किसी प्राणी के नमूने नहीं हैं जो कि साइंस के लिए पूरी तरह से नए हों।
सबसे बड़ा खुलासा कथित तौर पर येती के बालों के दो नमूनों से हुआ जो कि हिमालय से एकत्रित किए गए थे। इन दोनों ही बालों का डीएनए मटेरियल एक पोलर बीयर की हड्डी से मैच हुआ जो कि हाई आर्कटिक में 2004 में खोजी गई थी। हालांकि यह एक अलग तरह का प्रयास था। यह हड्डी भी एक लाख वर्ष से अधिक पुरानी बताई जाती है।
यह भी कहते हैं शोधकर्ता... पढ़ें अगले पेज पर...