कई लोगों का मानना है कि यह चट्टान के साथ जुड़ा हुआ क्वॉर्ट्ज (एक तरह का खनिज) हो सकता है। एक अन्य शख्स ने कहा कि हो सकता है यह किसी खिल रहे फूल की पंखुड़ियां हों। नासा के प्रवक्ता गाय वेब्स्टर ने कहा, ऐसा लगता है मानो यह क्लस्टर चट्टान का ही हिस्सा हो। खास बात यह है कि पिछले साल अक्टूबर में भी ऐसी ही एक खोज हुई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह प्लास्टिक का एक टुकड़ा था जो क्यूरिऑसिटी रोवर से ही गिरा था।