rashifal-2026

जमीन पर डायनासोर, तो पानी में था शार्क का राज

Webdunia
रविवार, 6 मई 2012 (12:27 IST)
भूगर्भ में द फ न जैविक इतिहास की परतें उघाड़ते हुए खोजकर्ताओं के एक समूह ने मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी में शार्क मछली के दांतों के दुर्लभ जीवाश्म ढूंढ निकालने का दावा किया है। इन जीवाश्मों से पता चलता है कि कम से कम साढ़े छह करोड़ साल पहले नर्मदा घाटी क्षेत्र की जमीन पर डायनासोर की बादशाहत कायम थी, तो पानी के अंदर शार्क का राज चल रहा था।

FILE
‘मंगल पंचायतन परिषद’ के प्रमुख विशाल वर्मा ने बताया कि हमें यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर धार जिले में खुदाई के दौरान शार्क मछली के दांतों के जीवाश्म मिले हैं।

खोजकर्ता समूह के प्रमुख के मुताबिक शार्क के दांतों के ये जीवाश्म भूतल की तीन विभिन्न परतों से मिले हैं। ये परतें आज से साढ़े छह करोड़ साल से 10 करोड़ साल पहले के तीन अलग-अलग कालखंडों से संबंध रखती है।

उन्होंने कहा कि दांतों के ये जीवाश्म आज की टाइगर शार्क के दांतों से काफी मिलते-जुलते हैं। इनमें शार्क के बड़े दांतों के साथ छोटे दांतों के जीवाश्म शामिल हैं, जिनमें सबसे लम्बा जीवाश्म करीब 14 सेंटीमीटर का है।

वर्मा ने शार्क के दांतों के सहस्त्राब्दियों पुराने जीवाश्मों को देखकर अनुमान लगाया कि उस वक्त इस खतरनाक परभक्षी जीव की लम्बाई पांच से छह फुट रही होगी।

उन्होंने बताया कि उनके खोजकर्ता समूह को जिस स्थान से शार्क के दांतों के दुर्लभ जीवाश्म मिले हैं, वह जगह करीब 12 करोड़ साल पुरानी नर्मदा घाटी का हिस्सा है।

FILE
वर्मा ने कहा कि नर्मदा घाटी में शार्क के दांतों के जीवाश्मों का मिलना दुनिया के इस हिस्से में जीवन के क्रमिक विकास और पुरा जैव विविधता के रहस्यों से परदा उठाता है।

भौगोलिक हलचलों के चलते बाद में दोनों जीव इस क्षेत्र से विलुप्त हो गए। उन्होंने बताया कि गुजरे बरसों में खोजकर्ताओं को नर्मदा घाटी से डायनासोर के साथ शुतुरमुर्ग, दरियाई घोड़े और महागज के जीवाश्म भी मिल चुके हैं।

वर्मा ने कहा कि करोड़ों साल के गुजरे अंतराल में नर्मदा घाटी ज्वालामुखी विस्फोट समेत अलग-अलग भौगोलिक हलचलों की गवाह रही है। इन हलचलों के चलते घाटी में कभी समुद्र का जबर्दस्त अतिक्रमण हुआ, तो कभी समुद्र सिरे से गायब हो गया।

उन्होंने कहा, नर्मदा घाटी में मिले विभिन्न जीवाश्म करोड़ों साल पुरानी जैव विविधता का खुलासा करते हैं, जो अलग-अलग कालखंडों में तमाम भौगोलिक बदलावों के बावजूद आश्चर्यजनक रूप से बरकरार रही है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Jeffrey Epstein files का नया धमाका, बिल गेट्स और वुडी एलन समेत कई दिग्गजों की तस्वीरें आई सामने, ट्रंप प्रशासन पर दबाव बढ़ा

रूस किसी भी कीमत पर नहीं झुकेगा.. राष्‍ट्रपति पुतिन ने क्‍यों दिया यह बयान...

SIR : गुजरात और तमिलनाडु की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, कैसे चेक करें अपना नाम

CM नीतीश कुमार से नाराज नहीं हिजाब वाली लड़की, नौकरी ज्‍वॉइन करेगी, इधर मुफ्ती की बेटी ने करवाई एफआईआर

PM मोदी का X पर दबदबा, 'मोस्ट लाइक्ड' रैंकिंग में टॉप पर रहे प्रधानमंत्री

सभी देखें

नवीनतम

यूक्रेन से युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रखी यह शर्त

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के निर्देशों के बाद आयुष्मान कार्ड वितरण में आई तेजी

CM योगी का आदेश, SIR में शत-प्रतिशत योगदान दें भाजपा कार्यकर्ता

CM योगी नववर्ष की भीड़ को खिचड़ी मेला प्रबंध का रिहर्सल मानें अधिकारी

Jeffrey Epstein files का नया धमाका, बिल गेट्स और वुडी एलन समेत कई दिग्गजों की तस्वीरें आई सामने, ट्रंप प्रशासन पर दबाव बढ़ा